
Barmer
मारपीट व राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज चौहटन. बाड़मेर. कस्बे में शनिवार को बैंक शाखा के सामने नोट बदलने और जमा करवाने के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही एक महिला प्रशिक्षु पुलिसकर्मी को एक व्यक्ति ने थप्पड़ जड़ दिया।
पुलिस ने आरोपित का साथ देने वाले सहित दो जनों के विरुद्ध पुलिसकर्मी के साथ मारपीट एवं राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है।
चौहटन थानाधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि बीते शनिवार एसबीबीजे बैंक के सामने भीड़ को नियंत्रित करने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए
ड्यूटी के दौरान आरोपित सुजानसिंह पुत्र हीरसिंह राजपूत निवासी देदूसर हाल मयूर स्कूल के पास गांधीनगर बाड़मेर
एवं बलवंतसिंह पुत्र सांगसिंह राजपूत निवासी गौहड़ का तला पर प्रशिक्षु पुलिसकर्मी देवी की रिपोर्ट पर मारपीट करने एवं राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है।
पुलिस ने रविवार को दोनों आरोपितों से पूछताछ की तथा उनके द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
Published on:
21 Nov 2016 03:58 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
