scriptबिजली चोरी का नहीं भरा जुर्माना, 23 के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जानिए पूरी खबर | FIR registered for electricity theft not paid | Patrika News

बिजली चोरी का नहीं भरा जुर्माना, 23 के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जानिए पूरी खबर

locationबाड़मेरPublished: Jul 21, 2021 08:06:56 pm

– सतर्कता जांच अधिकारियों ने जिले के विद्युत चोरी निरोधक थाना में दर्ज करवाई एफआईआर

Barmer discom news

Barmer discom news

बाड़मेर. बिजली चोरी करने पर डिस्कॉम की ओर से लगाए जाने वाली जुर्माना राशि समय पर जमा नहीं करने वाले 23 जनों के खिलाफ विद्युत चोरी निरोधक थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।


अधीक्षण अभियंता बाड़मेर अजय माथुर ने बताया कि प्रबंध निदेशक जोधपुर के निर्देशानुसार चलाए जाने वाले सतर्कता जांच अभियान में विद्युत चोरी के मामलो में जुर्माना राशि का निर्धारित कर उपभोक्ता/गैर उपभोक्ता को नोटिस दिया जाता हैं। उक्त राशि जमा नहीं कराने पर संबंधित के विरूद्ध विद्युत चोरी निरोधक थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाती हैं। इसी क्रम में सोमवार को विद्युत चोरी निरोधक थाने में 23 जनो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई।
थाना प्रभारी नगेन्द्रसिंह ने बताया कि सहायक अभियंता सतर्कता ए.के. वैष्णव की ओर से भानाराम पुत्र हरखाराम, नारायणराम पुत्र किशनाराम व रावताराम पुत्र चंदाराम निवासी तीनों लाखाबेरी, अर्जुनराम पुत्र भीयाराम निवासी पाबूबेरा भीमथल, गणेशनाथ पुत्र बच्छुनाथ निवासी मांगी, जसवंतसिंह पुत्र जगनाथसिंह निवासी सरवड़ी, जलाल खां पुत्र मलुक खां निवासी रेल्वे फाटक गडरारोड़, नरपतनाथ पुत्र गेननाथ निवासी मांगी, हनुमानराम पुत्र बागाराम निवासी पराउ कला, फुंफसिंह पुत्र विजयसिंह निवासी बालियाना, रघुनाथ पुत्र भैराराम विश्नोई निवासी चिपल नाडी, नरपतसिंह पुत्र चैथसिंह निवासी मांगी पादरू रोड़,नाथूसिंह पुत्र विशनसिंह निवासी मांगी, मोहनीदेवी पत्नि सुजानाराम निवासी सनावड़ा कला एवं जगदीश पुत्र उदाराम प्रजापत निवासी विरात्रा कॉलानी बाड़मेर के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई।
अधिशाषी अभियंता सिवाना एस.आर. पटेल ने कानाराम पुत्र राणाराम मेघवाल निवासी इन्द्राणा, मदनसिंह पुत्र तगसिंह राजपूरोहित निवासी इन्द्राणा के खिलाफ, अधिशाषी अभियंता गुड़ामालानी बी.आर. चौधरी ने बाबूलाल पुत्र गंगाराम विश्नोई निवासी लूणवा चारणान, केशाराम पुत्र लालाराम खत्री निवासी अरणियाली धोरीमन्ना, कनिष्ठ अभियंता धोरीमन्ना सुरेश कुमार ने हनुमानराम पुत्र हेमाराम निवासी जाणियों की बेरी धोरीमन्ना, नेनाराम पुत्र ठाकराराम निवासी नेड़ीनाडी, कनिष्ठ अभियंता राहुल रंजन ने हड़ंताराम पुत्र चैनाराम निवासी नई उंदरी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो