5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपावली की रात सात जगह आगजनी, दमकलों ने समय रहते काबू पाया, कोई बड़ा नुकसान नहीं

दीपावली पर शनिवार रात पटाखों की वजह से सात से अधिक जगह पर आग लग गई। नगर परिषद की मुस्तैद दमकलों ने समय रहते आग पर काबू पाया।

2 min read
Google source verification
Fire at seven places, fire fighters got control over time

Fire at seven places, fire fighters got control over time

बाड़मेर. दीपावली पर शनिवार रात पटाखों की वजह से सात से अधिक जगह पर आग लग गई। नगर परिषद की मुस्तैद दमकलों ने समय रहते आग पर काबू पाया। जिससे कहीं भी कोई बड़ी घटना नहीं हो पाई।

फायर प्रभारी ओमप्रकाश गोसाई ने बताया कि दीपावली पर शनिवार रात सात जगहों पर आग लगी। आदर्श स्टेडियम स्थित फटाका बाजार में हिंमाशी राठी कि दुकान सख्या 42 अज्ञात कारणों से आग लग गई फायर प्रभारी ओमप्रकाश गोसाई कि टीम मे श्रीराम वी, नरपतसिंह, रेखाराम, मौके पर होने के कारण आग पर तुरंत काबू पाया गया।

- कबाड़ी के गोदाम में आग

हमीरपुरा स्थित मदनलाल पुत्र लाधुराम खटिक के कबाड़ी के गोदाम में आग लगने पर परिषद की चार दमकल वाहनों ने प्रातः 06 बजे तक दस राऊंड कर आग पर काबू पाया गया जिसमें परिषद के सभापति लुणकरण बोथरा सहित फायर प्रभारी ओमप्रकाश गोसाई, फायरमैन डुगरा राम, भल्ला राम, वेदराज, जगदीश, गणपत लाल, ओमप्रकाश, नेमाराम, स्वरूप सिंह, चालक कैलाश दान, रमजान खान, चेतनसिंह, सुरेन्द्र, सवाई खान आदि द्धारा आग पर काबू पाया गया।

वहीं शिव नगर हितकारी सर्विस सेंटर के पास ईश्वर लाल पुत्र जुगताराम के टायर पंचर कि दुकान मे अज्ञात कारणों से आग लग गई फायर टीम मे डुगरा राम, वेदराज, कैलाश दान सहित मौके पर पहुंच कर आग पर तुरंत काबू पाया गया।

इसी प्रकार सोमाणियो कि ढाणी मे विरमाराम पुत्र तगाराम के घर में आग लगने से पुरी ढाणी जल गई।

TVS एजेंसी के पिछे रेलवे बाउण्ड्री के पास कचरे मे आग लग गई जिसमें फायरमैन गणपत लाल, जगदीश कुमार, रमजान खान के द्धारा समय पर पहुंच कर आग पर काबू पाया गया।

सदर बाजार मे हनुमान मंदिर के पास कचरे मे आग लग गई जिस पर दमकल कर्मियों द्धारा समय पर पहुंच कर काबू पाया गया।

गायत्री चौक मे खेताराम पुत्र शंकर लाल के घर में आग लग गई जिसमें फायर टीम द्धारा समय पर पहुंच कर आग पर काबू पाया गया।

दीपावली पर आगजनी से निपटने के लिए नगर परिषद ने विशेष इंतजाम किए थे। आग की सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंचने के लिए शहर में अलग अलग छह जगहों पर दमकलें तैनात की गई थी।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग