28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन वर्ष से नहीं मिला आग का मुआवजा

राम के साथ राज भी रूठा : सरकारी सहायता को तरसता पीडि़त परिवार सेड़वा तहसील के इब्रे का तला का मामला

2 min read
Google source verification
Fire compensation not received for three years

Fire compensation not received for three years

बाड़मेर. आग से नुकसान पर सरकार की ओर से पीडि़त परिवार को मदद का प्रावधान है। इसके लिए सम्बधित पटवारी व पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर नुकसान का आकलन कर जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजी जाती है लेकिन सेडवा तहसील के इब्रे का तला निवासी शेम्भूराम मेघवाल के आशियाने में लगभग 3 वर्ष पहले लगी आग का मुआवजा अब तक नहीं मिला है। आग लगने से पीडि़त परिवार आसमान तले आ गया लेकिन अभी तक मदद के नाम पर फूटी कौडी तक नहीं मिली है।

मामला कहां अटका किसी को नहीं पता :

पीडि़त की ढाणी में आग लगने के बाद पुलिस में रिपोर्ट तो दर्ज करवा दी लेकिन पटवारी की ओर से रिपोर्ट बनाने के बाद उसका क्या हुआ, इसका किसी को नहीं पता। ऐसे में पीडि़त सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहा है लेकिन कोई जिम्मेदार उसको जवाब नहीं दे रहा है।

क्या था मामला :

30 अप्रेल 2017 को शेम्भूराम की ढाणी में आग लगने से 2 झोंपे, जीरा, खाने पीने की वस्तुएं, नकदी सहित अन्य सामान जल गया। इसको लेकर पीडि़त पक्ष की ओर से पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई। इसके बाद पटवारी ने नुकसान की रिपोर्ट भी बनाई पर आगे क्या हुआ किसी को पता नहीं।

अब परिवार का गुजारा चलाना मुश्किल

घ र में आग से हुए नुकसान के बाद शेम्भूराम ने इधर-उधर की मदद से कच्चा घर बनाकर रहना प्रारम्भ किया। अब परिवार में 5 बेटे बेटियां व बीमार पत्नी सहित घर का गुजारा चलाना मुश्किल हो गया है। शेम्भूराम से राम के साथ ही राज भी रूठ गया। अब पीडि़त परिवार को मदद की दरकार है।

मदद के लिए लगा रहा चक्कर

आग की घटना के बाद पीडि़त पक्ष ने पुलिस, पटवारी, उपखंड अधिकारी, तत्कालीन विधायक सहित अन्य लोगों के चक्कर लगाए। सभी ने आश्वासन दिया कि मुआवजा मिल जाएगा पर 3 वर्ष पूरे होने को हैं और कोई सहायता नहीं मिली है।

हालत खराब

आग से ढाणी सहित अन्य सामान जलने से परिवार आसमान तले आ गया था। सरकार की ओर से किसी प्रकार की मदद नहीं मिली। अब परिवार का गुजारा चलाना मुश्किल हो गया है।

- शेम्भूराम, पीडि़त

सरकार मदद करे

3 वर्षों से पीडि़त सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगा रहा है मदद नहीं मिली। पटवारी रिपोर्ट के बाद भी सहायता नहीं मिलना गलत है। सरकार व आमजन इनकी मदद करे।

- वहीदुल्ला खान, सामाजिक कार्यकर्ता

मदद मिलनी चाहिए :

पीडि़त ने बताया कि उसको मुआवजा नहीं मिला इसका पता करवाया जाएगा। मामला कहां पर अटका। गरीब को मदद मिलनी चाहिए।

तरूण राय कागा, पूर्व विधायक, चौहटन

Story Loader