
Fire in bus due to short circuit, fire engine control over
बाड़मेर. शहर के रीको इंडस्ट्रीज एरिया स्थित गैरेज के आगे खड़ी निजी बस में बुधवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग से बस पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई।
बस मालिक मनोज कुमार ने बताया कि बस गैरेज के आगे खड़ी थी, अचानक संभवत: शार्ट सर्किट से बस में आग लग गई।
आग की सूचना मिलने पर नगर परिषद की दो दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। दमकल टीम में फायर प्रभारी ओमप्रकाश गोसाई, गणपतलाल, श्रीराम, नरपतसिंह, फायरमैन चालक कैलाशदान, मेहराराम की टीम शामिल रही।
और इधर...
शॉर्ट सर्किट से लगी आग, झोंपा जला
रामसर. तामलियार गांव में एक घर में शॉर्ट सर्किट से झोंपा जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार बुधवार को 9 बजे हाजीखान पुत्र दादाखान के घर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई, जिससे झोंपा जल गया। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
जीप की टक्कर से बालक घायल
बाड़मेर. गगारिया स्टेशन पर बुधवार को एक जीप की टक्कर से बालक घायल हो गया, जिसे परिजन बाड़मेर ले गए। गडरारोड से बाड़मेर की ओर जा रही जीप ने बुधवार को गागरिया स्टेशन पर रितेशकुमार पुत्र जगमालराम सुथार को टक्कर मार दी, जिससे वह चोटिल हो गया। चालक जीप भगा कर ले गया। वहीं,परिजन को प्राथमिक उपचार के बाद बाड़मेर लेकर गए,जहां उसका इलाज चल रहा है।
Published on:
30 Jan 2020 03:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
