6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सदर बाजार की दुकान में लगी भंयकर आग, पांच घण्टें की मशक्कत से आग पर पाया काबू

- सदर बाजार के लखारा की गली में लगी आग, फैन्सी का सामान जलकर हुआ राख

2 min read
Google source verification
Fire in market shop

Fire in market shop

बाड़मेर. शहर के सदर बाजार स्थित एक दुकान में सोमवार दोपहर मे अचानक आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। भंयकर आग से आस-पास की दुकानों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर नगर परिषद की दमकलों ने मौके पर पहुंचकर करीब चार घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आग दुकान से बाहर नहीं फैली, अन्यथा बड़े नुकसान से इनकार नहीं किया जा सकता था।


सदर बाजार लखारा गली में प्रकाश फैन्सी स्टोर प्रकाश लखारा पुत्र तेजमल लखारा की दुकान में दोपहर 12 बजे अचानक आग लग गई। दुकान में सामान ज्यादा होने पर आग धीरे-धीरे सुलगने लगी। और अचानक लपटें तेज हो गई। आग कुछ ही देर में दुकान की छत पर पहुंच गई। शहर के बीचों-बीच आग की सूचना मिलने पर क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर पहुंचे अधिकारियों के होश फाख्ता हो गए। हालांकि नगर परिषद के कार्मिकों ने दमकल की मदद से करीब चार घंटे कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। दुकान के आसपास रहवासी इलाका भी है, साथ ही दिनभर बाजार होने पर सैकड़ों लोगों का आवागमन रहता है। दुकान मालिक के अनुसार करीब दस लाख रुपए का नुकसान आंका गया है।


3 दमकल पांच घण्टे दौड़ती रही
आग की सूचना मिलने पर नगर परिषद की तीन दमकल महज 15 मिनट में घटनास्थल पहुंच गई। आग का विकराल रूप देखकर नगर परिषद के कार्मिकों ने तत्परता दिखाते हुए 5-5 राण्उड कर आग पर काबू पा लिया। 4 ट्रैक्टर निकाला गया मलबा आग से दुकान में फैन्सी का सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। आग के बाद नगर परिषद के कार्मिकों ने 4 ट्रैक्टर भरकर दुकान से मलबा निकाला और आग पर काबू पाया। साथ ही दुकान की चीणे भी टूटकर गिर गई।


पुलिस व प्रशासन पहुंचा मौके पर
घटना की जानकारी मिलने के बाद तहसीलदार प्रेमसिंह, कोतवाल प्रेमप्रकाश, सभापति दिलीप माली, पूर्व सभापति लूणकरण बोथरा, नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा, फायरमैन ओमप्रकाश, पार्षद प्रवीण सेठिया व सिविल डिफेंस के दिग्विजयसिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार्मिकों से घटना की जानकारी ली।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग