पहले फायरिंग, फिर बूथ व टोल कंट्रोलिंग सिस्टम तोड़ा, मामला दर्ज
बाड़मेर-जालोर स्टेट हाइवे पर सणपा फांटा के पास टोल बूथ की घटना
देर रात आधा दर्जन से अधिक गाडिय़ों में सवार होकर आए 25 से 30 बदमाश
बदमाशों ने टोल कर्मियों की गाड़ी तोड़ी, 5 लाख 80 हजार कलेक्शन राशि, सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर ले भागे
सिणधरी. पुलिस थाना क्षेत्र से निकल रहे बाड़मेर-जालोर स्टेट हाइवे पर सणपा फांटा के पास टोल टैक्स पर मंगलवार देर रात कुछ बदमाशों ने हमला करते हुए टोल बूथ में फायरिंग कर तोडफ़ोड़ कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर सिणधरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक बदमाश मौके से फरार हो गए। सिणधरी थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार देर रात बाड़मेर-जालोर स्टेट हाइवे सरणू टोल प्लाजा पर कुछ बदमाशों ने तोडफ़ोड़ कर टोल कर्मियों के साथ मारपीट की जानकारी मिली। घटनास्थल का मौका मुआयना किया। जहां टोल कर्मियों के रहने के लिए रूम सहित कंट्रोलिंग सिस्टम टोल बूथ व एक गाड़ी में तोडफ़ोड़ की। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अलग-अलग टीमें बनाकर भेजी है।
25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस के अनुसार टोल ठेकेदार पुष्पेंद्र सिंह गुर्जर निवासी भारली पुलिस थाना बसेड़ी जिला धौलपुर ने रिपोर्ट दी कि देर रात आरोपी रमेश कुमार, हरका राम, खेमाराम, दमाराम, रामाराम, नरपत सहित 20 से 25 लोग 6-7 गाडिय़ों में सवार होकर टोल टैक्स पर पहुंचे। आरोपियों ने टोल बूथ पर फायरिंग करते हुए बूथों में तोडफ़ोड़ कर दी। टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट की, जिससे 2 जनों के काफी चोटें आई। अन्य कर्मचारियों ने दूर झाडिय़ों में भाग कर अपनी जान बचाई।
डीवीआर ले भागे
ठेकेदार ने बताया कि वह टोल बूथ के बाहर बैठा था बदमाशों ने उसके ऊपर फायर किया। उसने भाग कर जान बचाई, अन्यथा आरोपी उसे जान से मार देते। आरोपियों ने टोल कंट्रोलिंग सिस्टम व टोल कर्मचारियों के रहने के लिए बने कमरे सहित एक गाड़ी को तोड़ दिया। आरोपी मौके से कैमरे की डीवीआर, पहले दिन की 5 लाख 80 हजार रुपए की कलेक्शन राशि लेकर भाग गए।
पहले भी हुआ था विवाद
सूत्रों के अनुसार एक माह पहले ठेकेदार बदलने से आरोपियों से लोकल बड़े वाहन निकालने को लेकर व टोल टैक्स बूथ पर स्थानीय कमज़्चारी लगाने को लेकर 3 दिन पहले विवाद हुआ था। पहले बदमाशों ने एक टोल बूथ को तोड़ा, इसे लेकर ठेकेदार ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। इसके बाद आरोपियों ने तीसरे दिन फिर दर्जनों युवकों के साथ पहुंच कर हमला किया।
फायरिंग की अभी पुष्टि नहीं, दबिशें दी
घटना के बाद आरोपियों की गिरप्तारी के लिए अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। फायरिंग को लेकर वीडियो में कोई पुष्टि नहीं हुई है।
– सुरेन्द्र कुमार, थानाधिकारी सिणधरी