5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महंत प्रतापपुरी ने संस्कृत में ली शपथ, पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचे रविन्द्र

विधानसभा में शपथ ग्रहण में भी बाड़मेर-जैसलमेर के विधायकों का अलग अंदाज नजर आया।

less than 1 minute read
Google source verification
महंत प्रतापपुरी ने संस्कृत में ली शपथ, पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचे रविन्द्र

महंत प्रतापपुरी ने संस्कृत में ली शपथ, पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचे रविन्द्र

बाड़मेर.
विधानसभा में शपथ ग्रहण में भी बाड़मेर-जैसलमेर के विधायकों का अलग अंदाज नजर आया।
संस्कृत में बोले प्रतापपुरी
यहां पोकरण के विधायक महंत प्रतापपुरी भगवा वेष में तो थे ही उन्होंने यहां पर संस्कृत में शपथ ली। देवभाषा में शपथ लेते हुए महंत ने गुरुभ्यो नम: कर शुरूआत की।
देसी अंदाज में रविन्द्र
शिव के विधायक रविन्द्रसिंह भाटी तेवटा, कुर्ता, साफा की पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचे। उन्होंने यहां राजस्थानी में शपथ बोलना प्रारंभ किया। मान्य नहीं होने पर उन्होंने दुबारा हिन्दी में अपनी शपथ ली।
वापस पहुंची प्रियंका
बाड़मेर विधायक प्रियंका चौधरी मंगलवार को बाड़मेर आई थी, जहां उनका 12 घंटे तक स्वागत समारोह हुआ जो देर रात को समाप्त हुआ। सुबह शपथ ग्रहण में पहुंचना था, इसलिए तत्काल रवाना हुई। उन्होंने शपथ में जगरामपुरी महाराज की जय बोली।
अरूण ने चौखट पर शीष नवाया
पचपदरा विधायक अरूण चौधरी ने विधानसभा की चौखट पर शीष नवायां और वे इसके बाद प्रवेश हुआ। अरूण साफा पहनकर विधानसभा में पहुंचे।
इन्होंने भी ली शपथ
बायतु विधायक हरीश चौधरी, सिवाना हमीरङ्क्षसह, चौहटन आदूराम मेघवाल, गुड़ामालानी के के विश्नोई और जैसलमेर छोटूङ्क्षसह की शपथ भी बुधवार को हुई।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग