5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुबेर पूजा से होगा पांच दिवसीय दीपोत्सव का आगाज

-धनतेरस आज, बाजार में जमकर होगी खरीदारी दुल्हन की तरह सजी थार नगरी

less than 1 minute read
Google source verification
Five-day festival will begin with Kuber Puja

Five-day festival will begin with Kuber Puja

बाड़मेर. दीपोत्सव के पांच दिवसीय पर्व का शुभारम्भ शुक्रवार को धनतेरस से होगा। इस दिन नई वस्तुओं की खरीदारी को शुभ माना गया है। शुभ मुहूर्त में लोग सोना, चांदी, वाहन, पीतल, स्टील सहित अन्य सामान की खरीददारी करते हैं। पर्व की तैयारियों को लेकर दुकानों को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया है। ऐसे में गुरुवार शाम को थार नगरी दुल्हन की तरह सजी-धजी नजर आई।

सोने चांदी की होगी खरीददारी

धनतेरस पर चांदी के सिक्कों की सर्वाधिक बिक्री होती है। इसमें अधिकांश लोग चांदी के पुराने सिक्कों को खरीदना शुभ मानते हैं। दीपावली के दिन लक्ष्मी के रूप में इसकी पूजा करते हैं। अधिकांश लोगों ने पुराने सिक्कों की बुकिंग करवा दी है। वाहनों के शो- रूम में बड़ी संख्या में स्टॉक किया गया है। एडवांस बुकिंग वालों को आज वाहन मिलेंगे।

कल भी खरीददारी रहेगी शुभ

इस बार तिथि के समय में परिवर्तन होने से धनतेरस दो दिन मनाई जाएगी। शुक्रवार शाम को कुबेर व धन्वन्तरि की पूजा होगी। इसके अलावा इस दिन माता लक्ष्मी, कुबेर व यमराज की पूजा होती है । इसलिए द्वार के दक्षिण दिशा में दीपक जलाना चाहिए। शनिवार को सर्वार्थ सिद्धि योग में खरीदारी भी शुभ रहेगी।

रूप चौदस का पर्व कल

धन तेरस के अगले दिन शनिवार को रूप चौदस का पर्व मनाया जाएगा। इस मौके पर सौंदर्य निखारने के लिए लोग उबटन से स्नान करेंगे। इसे नरक चतुर्दर्शी भी कहा जाता है। पंडितों के अनुसार इस दिन घर के मुख्य द्वार के पास गेहंू की ढेरी पर चौमुखा दीपक जलाकर आराधना करना चाहिए। इससे यम के भय और नरक में जाने से भी मुक्ति मिलती है।

शाम को होगी कुबेर पूजा

धनतेरस की शाम को कुबेर पूजा होगी। तिथि में घट बढ़ होने के कारण दो दिन तक खरीदारी शुभ रहेगी। शनिवार को सर्वार्थ सिद्धि योग होगा।

पंडित सतीराम गौड़


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग