
Five houses stolen simultaneously, two in cash and goods crossed
बाड़मेर. शहर में एक ही रात में पांच मकानों के ताले टूटने से तनसिंह सर्कल क्षेत्र में लोगों में भय व्याप्त हो गया। क्षेत्र में इस तरह की यह पहली वारदात सामने आई है, जब चोरों ने पांच घरों पर एक साथ धावा बोला।
शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के तनसिंह सर्कल के पास शनिवार रात चोरों ने एक ही रात में अलग-अलग पांच मकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया।
हालांकि तीन मकानों के ताले तोड़े गए, लेकिन चोरों के हाथ कुछ नहीं लगा। वहीं दो बंद मकानों से सामान व नकदी चोरी हुई है। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस के अनुसार तनसिंह सर्कल के पास दो सूने मकानों के ताले तोड़े गए हैं, जहां से सामान पार हुआ है। मकान मालिक अहमदाबाद रहते हैं।
इसलिए सोमवार को रिपोर्ट मिलने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि कितना सामान व नकदी चोरी हुई? पुलिस ने बताया कि तीन अन्य मकानों को निशाना बनाया गया। जहां लोग चोरों की आवाज सुनकर जाग गए। हल्ला करने पर चोर बाइक पर भाग गए।
स्पेशल टीम बनाई
एक साथ हुई चोरी की वारदातों को देखते हुए कोतवाली थानाप्रभारी रामप्रतापसिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने घटनास्थलों का मौका मुआयना कर सीसीसीटी फुटेज जुटाए हैं।
पुलिस गश्त बेअसर
पुलिस गश्त की सुस्ती के चलते चोरी की वारदातों में इजाफा हो रहा है। चोर बेखौफ होकर एक साथ 5-5 मकानों को निशाना बना रहे हैं। चोर सूनसान मकान को निशाना बना रहे हैं।
हालांकि वारदात के बाद पुलिस सक्रिय होती है। रात्रि के समय बढ़ती चोरी की वारदातों को देखते हुए आमजन ने पुलिस गश्त नियमित करने की मांग की है।
Published on:
10 Feb 2020 11:45 am

बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
