
चारा बीट चुकंदर पशुओं के लिए बना पौष्टिक आहार
बाड़मेर. कोरोना के चलते पौष्टिक चारा उपलब्ध नहीं होने पर चारा बीट चुकंदर पशुओं के लिए पौष्टिक आहार का काम कर रहा है।
कार्यक्रम प्रबंधक दुग्ध डेयरी परियोजना हनुमानराम चौधरी ने बताया कि परियोजना परिक्षेत्र के 56 गावों के दुग्ध उत्पादकों को प्रतिवर्ष चारा बीट चुकंदर के बीज काजरी जोधपुर, कृषि विज्ञान केंद्र दाता एवं गुड़ामालानी के तकनीकी सहयोग से दिए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि प्रति पौधा 5 से 10 किलोग्राम हरा चारा का उत्पादन हो रहा है।कोरोना के चलते पौष्टिक चारा उपलब्ध नहीं होने पर चारा बीट चुकंदर पशुओं के लिए पौष्टिक आहार का काम कर रहा है।
चौधरी ने बताया कि परियोजना क्षेत्र के 56 गांवों से अभी तक हजारों दुग्ध उत्पादक इस योजना से जूडक़र लाभान्वित हो रहे हैं। परियोजना क्षेत्र में प्रतिदिन 20400 लीटर दूध का समितियों के माध्यम से संकलन कर डेयरियों पर भिजवा जा रहा है।
सहायक परियोजना समन्वयक मालाराम गोदारा, लिखमीदास महिला स्वयं सहायता समूह अध्यक्ष मंजू देवी माली, चुन्नी देवी चौधरी, हरिया देवी, मिश्रा राम चौधरी ने भी विचार व्यक्त किए।
Published on:
04 May 2021 12:50 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
