28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलाम के आदर्शों पर चलें, शिक्षा को दें बढ़ावा

- बालसभाओं का आयोजन

2 min read
Google source verification
Follow ideals of Kalam, promote education

Follow ideals of Kalam, promote education

बायतु. रामावि नरसाली नाडी,कोलू में शनिवार को पौधारोपण कर बालसभा की गई। प्रधानाध्यापक, पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कुसुमलता चौधरी ने शिक्षा के साथ सह शैक्षणिक गतिविधियों की महत्ता बताई। इस दौरान पौधरोपण किया गया। शिक्षक सुरेश कुमार, शारीरिक शिक्षक कुंभाराम, भैरूलाल, घनश्याम शर्मा, केशरलाल खींचड़ आदि उपस्थित रहे।

शिव. क्षेत्र के भिंयाड़ स्थित राउमावि में सामुदायिक बाल सभा का आयोजन शनिवार को हुआ।

प्रधानाचार्य सुभाष जांगिड़ ने बताया कि विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, देशभक्ति गीत एवं नृत्य की प्रस्तुतियां दी।
उन्होंने बताया कि बालसभा की थीम पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के जन्म दिवस पर रही। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत कहानी, कविता, प्रेरक प्रसंग और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। भूराराम ने विद्यालय प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। संचालन वरिष्ठ अध्यापक भूराराम ने किया।

सेड़वा. राउप्रावि मदावा की सामुदायिक बाल सभा का आयोजन हनुमान मंदिर परिसर में किया गया। प्रभारी रमेश कुमार मांजू पनोरिया ने बताया कि प्रधानाध्यापक उदाराम बिश्नोई ने बालसभा के बारें में जानकारी दी। इस दौरान सतारखान, शंकरलाल, कोजाखान, किरताराम उपस्थित थे।

गिड़ा. राउमावि परेऊ के तत्वावधान में सामुदायिक बाल सभा का आयोजन गोगाजी मंदिर परिसर में किया गया। प्रधानाचार्य महेश कुमार शर्मा,सरपंच पाबूराम भील, उपसरपंच नगराज सोनी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। व्याख्याता देवाराम डांगी, भंवराराम जांगू, एसएमसी अध्यक्ष बाबूलाल व सदस्य दूदाराम मौजूद रहे। संचालन वरिष्ठ शिक्षक दीपक कुमार ने किया।

राउमावि चिडि़या में शनिवार को बालसभा का आयोजन जोगमाया मंदिर परिसर में हुआ। व्याख्याता मेघाराम थाकण ने बताया कि मुख्य अतिथि अचलाराम बारूपाल, बाल सभा प्रभारी जगदीश कुमार गोस्वामी तथा बाल सभाध्यक्ष छात्र आदूराम के आतिथ्य में बाल सभा का आयोजन हुआ। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम हुए। व्याख्याता बाबूलाल सऊ, डूंगराराम पंवार, मदनलाल मीणा, सुनीता मीणा, गुलाराम सऊ आदि मौजूद रहे।

धोरीमन्ना. राउप्रावि स्वामियों की बेरी में बाल सभा के तहत हिंदी व अंग्रेजी में अंत्याक्षरी, भाषण प्रतियोगिता, रसगुल्ला दौड़ सहित अन्य सह शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया। इस दौरान प्रभारी अधिकारी देरावरसिंह चौधरी ने विद्यालय की गतिविधियों को लेकर अभिभावकों के जानकारी साझा की।

धोलानाडा. राउप्रावि अर्जुन की ढाणी की सामुदायिक बाल सभा का आयोजन गांव की मुख्य बाजार में हुआ।

बालसभा प्रभारी लादूराम विश्नोई, मूमलदेवी की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुलकलाम की जीवनी से प्रेरणा लेने की अतिथियों ने बात कही।

इस अवसर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। संस्था प्रधान चिमाराम घाट ने कलाम के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात् करने को कहा।