15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाद्य सामग्री के 164 नमूने लिए, लैब जांच में 46 फेल

- अशुद्व खाद्य सामग्री बेचने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई27 मामलों में न्यायालय में चालान प्रस्तुत

less than 1 minute read
Google source verification
खाद्य सामग्री के 164 नमूने लिए, लैब जांच में 46 फेल

खाद्य सामग्री के 164 नमूने लिए, लैब जांच में 46 फेल

बाड़मेर. शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में बाड़मेर में लिए गए कुल 146 खाद्य सामग्री के नमूनों में से 46 लैब जांच में फेल हो गए। अब विभाग ने फेल नमूनों के खाद्य व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाने की तैयारी शुरू कर दी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल विश्नोई ने बताया कि मिलावटियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करते कुल 46 प्रकरण बनाकर 27 मामलों में न्यायालय में चालान प्रस्तुत कर दिए गए। वहीं 5 प्रकरण अभियोजन स्वीकृति को सयुक्त निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, जोन जोधपुर को भेजे है। शेष प्रकरण जांच एवं प्रक्रियाधीन है।

आवंटित लक्ष्य से ज्यादा लिए नमूने
गत वर्ष 26 अक्टूबर से चल रहे अभियान में बाड़मेर जिले करे कुज आवंटित लक्ष्य 120 के विरुद्ध 164 नमूने लिए गए। साथ ही 46 प्रकरण बनाए गए।
फूड लाइसेंस लेना अनिवार्य
प्रत्येक खाद्य कारोबारी चाहे छोटा हो या बड़ा, सभी को खाद्य अनुज्ञापत्र लेना अनिवार्य है। छोटे व्यापारी जिनका वार्षिक टर्नओवर 12 लाख से कम है उन्हे रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। वहीं 12 लाख से अधिक है को खाद्य अनुज्ञापत्र बनाना होता है। खाद्य अनुज्ञापत्र नहीं बनवाया जाता है तो उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
इतने नमूने मिले अशुद्ध
-घी-तेल 9
-मिठाई-मावा 16
-मसाला 6
-दूध-दही 15


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग