16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video : विदेशी मॉडल, देसी परिधान, रैम्प पर निखरी थार की कलाकारी

दिल्ली में एक्सपो मार्ट विशेष फैशन शो का आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
Foreign model, indigenous apparel

Foreign model, indigenous apparel

बाड़मेर. थार की मशहूर हस्तशिल्प कशीदाकारी हर जगह धूम मचा रही है। देसी के साथ विदेशी लोगों पर भी थार की कला का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। कुछ ऐसा ही नजारा दिल्ली एनसीआर में चल रहे हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद के अंतरराष्ट्रीय फेयर के फैशन शो दिखा। शो में विदेशी मॉडल्स ने थार के परिधानों को रैम्पर पर उतारा तो विदेशी खरीदारों को भी को यह कला भा गई।

ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान की ओर से शो में ईपीसीएच व उद्योग विभाग से प्रशिक्षित दस्त कारीगरों की डिजायन को रैम्प शो में अवसर दिया गया। संस्थान अध्यक्ष रूमादेवी के निर्देशन में शो में बाड़मेर के एप्लिक एम्ब्रोडरी, अजरक प्रिन्ट के साथ-साथ इस बार खास कारीगरी के काम के परिधान रैम्प पर उतारे गए।


सचिव विक्रमसिंह ने बताया कि शो की खासियत यह भी रही कि इस बार मॉडल सभी विदेशी लिए गए। उन्होंने बाड़मेर के गांवों के कारीगरों के हाथों से तैयार परिधान को पहन रैम्प पर केटवॉक किया। इस दौरान बाड़मेर बूथ भी विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। बूथ पर बाड़मेर के एप्लिक एम्ब्रोडरी की प्रर्दशनी को काफी सराहा गया।

110 देशों से पहुंचे खरीदार

ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में दुनिया के सबसे बड़े हस्तशिल्प मेले में शुमार 47 वें आईएचजीएफ दिल्ली स्प्रिंग 2019 में 110 देशों से सात हजार खरीदार पहुंचे।

इस अवसर विभिन्न देशों के खरीदारों के साथ लेखराज माहेश्वरी पूर्व अध्यक्ष ईपीसीएच जोधपुर हैण्डीक्राफ्ट एशोसिएशन के अध्यक्ष भरत दिनेश, डिजायनर निलोफर, कॉर्डिनेटर नरपतराज व दस्तकार कमलादेवी, सुगणीदेवी, शांतिदेवी, गणेश, भोमाराम आदि उपस्थित रहे।