
Former Prime Minister Chaudhary Charan Singh's 31th death anniversary
बायतु . पूर्व प्रधानमंत्री व किसान नेता चौधरी चरणसिंह की 31वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को उपखंड मुख्यालय पर लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने चौधरी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनिल सांई ने कहा कि देश के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह ने किसानों के हितों के लिए कई कार्य किए। उन्हे देश हमेशा याद रखेगा। छात्र राजेश पोटलिया ने कहा कि वे आमजन, पिछड़े व किसानों के नेता थे। इस मौके पर छात्र प्रतिनिधि हरीश गोदारा, पूर्व महासचिव दिनेश कुमार, हनुमानराम, रेखाराम, भूराराम बांगड़वा, मनीष कड़वासरा समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
चौधरी चरणसिंह की पुण्यतिथि मनाई
धोरीमन्ना . आदर्श ग्राम पंचायत जाम्भाजी का मंदिर में मंगलवार को चौधरी चरणसिंह की 31वीं पुण्यतिथि मनाई गयी। सरपंच सुरती देवी ने कहा कि उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व से नयी पीढ़ी को अवगत कराना आवश्यक है। पंचायत सहायक रगुनाथराम विश्नोई ने कहा कि चौधरी चरणसिंह ने संकल्प, सिद्धान्त, इच्छाशक्ति को बदलते हुए साधारण परिवार में जन्म लेकर भी देश के प्रधानमंत्री पद प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्रेमाराम सेजू ने मंच का संचालन किया। इस अवसर पर किशनाराम सारण, हनुमानराम सारण, सुरेश कुमार, देदाराम मेगवाल, जगराम भादू, मोबताराम, टीकमाराम सैन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
मुद्रा योजना के लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री से की सीधी बातचीत
बाड़मेर. देश भर के मुद्रा योजना के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री ने मंगलवार को सुबह 9.30 बजे वीडियो कांफे्रसिंग के जरिए बातचीत की। जिला मुख्यालय पर एनआईसी में वीडियो कांफे्रसिंग के जरिए जिला अग्रणी बैंक अधिकारी विजय बोहरा के साथ मुद्रा योजना के तीन लाभार्थी प्रधानमंत्री से सीधी बातचीत में शामिल हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री ने मुद्रा लोन के जरिए अधिकाधिक लोगों को रोजगार देने तथा अपने व्यापार मे डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने रिसर्च एवं डेवलपमेंट में अधिकाधिक भागीदारी निभाने एवं आम जनता एवं व्यापारियों को ईमानदारी से टैक्स भरने को कहा, ताकि गरीबी उन्मूलन पर सरकार और अधिक फोकस कर सकें।
Published on:
30 May 2018 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
