5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्षत्रिय युवक संघ का स्थापना दिवस समारोह, संघ प्रमुख बोले- हमेशा कर्मशील होकर आगे बढ़ते रहें

- श्री क्षत्रिय युवक संघ का 75वां स्थापना दिवस समारोह, गडरारोड़ क्षेत्र के खबडाला गांव में हुआ कार्यक्रम आयोजित

less than 1 minute read
Google source verification
Kshatriya Youth Federation in Barmer

Kshatriya Youth Federation in Barmer

बाड़मेर.
श्री क्षत्रिय युवक संघ का 75वां स्थापना दिवस मंगलवार को गडरारोड़ तहसील के खबडाला गांव में मनाया गया। इस मौके पर ध्वाजारोहण किया। इससे पूर्व सोमवार को रात्रि जागरण का आयोजन हुआ, जिसमें भजन गायकों ने मधुर प्रस्तुतियां दी।


समारोह में संघ के प्रमुख भगवानसिंह रोलसाहबसर ने कहा कि क्षति को रोकने वाला ही क्षत्रिय होता है। जाग वही सकते हैं, जो सयंमी होते हैं। क्षत्रिय संकुचित नहीं होता। क्षत्रिय धर्म का पालन करने वाले सदैव जागृत रहने वाला व्यक्ति होता है। उन्होंने कहा कि आज समाज की मातृ शक्ति भी क्षत्रिय युवक संघ के साथ खड़ी है। क्षत्रिय युवक संघ के शिविर में अनुशासन, संयमित जीवन व व्यक्तित्व निर्माण करने का प्रयास किया जाता है।


संघ प्रमुख ने कहा कि संसार से कभी प्रभावित नहीं होना है बल्कि अपने अचारण से उसे प्रभावित करना है। उन्होंने कहा कि हमेशा कर्मशील होकर आगे बढ़ते रहें। उन्होंने कहा कि संघ पूज्य तनसिंह के बताएं हुए रास्तों पर 74 सालों से युवाओं में संस्कार निर्माण का कार्य कर रहा है। क्षत्रिय वो होता है, जो छतीस कौम को साथ लेकर चलें। प्रांत प्रमुख महिपालसिंह चूली ने नववर्ष संदेश का पढऩ किया।

रात्रि भजन संध्या का आयोजन
स्वंयसेवक थानसिंह खबडाला ने बताया कि श्री क्षत्रिय युवक संघ के 75वां स्थापना दिवस के पूर्व संध्या रात्रि भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें भजन गायक कालुसिंह गंगासरा, छोटूसिंह भाटी ने भजनों की प्रस्तुती दी। संचालन संभाग प्रमुख कृष्णसिंह राणीगांव ने किया। इस दौरान रामसिंह, देवीसिंह माडपुरा, खबडाला सरपंच गोरधनसिंह नोहडिय़ाला, सांवलसिंह मोढ़ा, खुमानसिंह सुवाला, अगरसिंह जैसिंधर, रतनसिंह खबडाला, पूर्व विधायक जालमसिंह रावलोत, स्वरूपसिंह, भगवानसिंह भाटी सहित कई जने मौजूद रहे।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग