
एनसीसी अनुशासन की बुनियाद- कमांडिंग ऑफिसर
बाड़मेर. एनसीसी का दस दिव सीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर बुध वार को राज कीय पीजी महा विद्यालय के एनसीसी कॉम्लेक्स में प्रारंभ हुआ।
सोलह राज बटा लियन के कमां डिंग ऑफिसर और कैम्प कमान्डेंट ने ओपनिंग एड्रेस में बताया कि एनसीसी अनु शासन की बुनियाद है।
इसके उद्देश्यों और नियमों को जीवन में उता रने वाला कैडेट देश का भविष्य बनाता है। उन्होंने कैडेट्स से देश निर्माण में आगे आने का आ ह्वान किया। डिप्टी कैम्प कमांडेंट ने कैडेट्स को परीक्षा की दृष्टि से तैयार रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कैडेट्स से देश निर्माण में आगे आने का आ ह्वान किया।
कैम्प एज्युडेंट ने बताया कि इस कैम्प के दौरान ड्रिल, मैप रीडिंग, वेपन ट्रेनिंग, फील्ड क्रा फ्ट, बेटल क्राफ्ट, मिलिट्री हिस्ट्री, हेल्थ हाइ जन, नागरिक सुरक्षा, ट्रैफिक नियमों की जान कारी सैद्धां तिकऔर प्रायो गिक रूप में दी जाए गी।
एएनओ और पी आई स्टाफ मौजूद रहा।
Published on:
02 Sept 2021 12:22 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
