
Free 30-Day Coaching Camp at Kisan Boarding House Institute
बाड़मेर.विकट परिस्थितियां इंसान को आगे बढने की राह सिखाती है। प्रत्येक परिस्थिति में सीखने की आदत डालें। ऐसा कोई कार्य नहीं है जो कठिन परिश्रम, सतत प्रयास से पूर्ण नहीं होता हो। व्यक्ति अपने प्रयासों से जीरो से हीरो बन सकता है। किसान बोर्डिंग हाउस संस्थान में चल रहे निशुल्क 30 दिवसीय कोचिंग शिविर में मुख्यअतिथि उद्योगपति नवलकिशोर गोदारा ने यह बात कही।
संस्थान अध्यक्ष बलवंतसिंह ने कहा कि प्रत्येक परीक्षार्थी अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने का अथक प्रयास करें। संस्थान सचिव डालूराम चौधरी ने कहा कि किसान समाज में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। बस उनको तराशने की आवश्यकता है। प्रतिभा विकास में सामाजिक संस्थाओं, शिक्षकों को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। मंच संचालन प्राचार्य डॉ. जसवंत मायला ने किया। हुकमाराम पोटलिया ने आभार व्यक्त किया।
इस समय निशुल्क पढाने वाले शिक्षकों दीपक बिडिय़ासर, पुष्पेंद्र बेनीवाल, प्राचार्य दीपाराम पोटलिया, नरपतलाल जाणी,सताराम जाणी, महेंद्र दान, आदर्श किशोर, खेतसिंह सुथार, धर्माराम सेंवर, बाबूराम जाखड़, नवीन धतरवाल, सुरेश कुमार का सम्मान किया गया।
मंदिर का वार्षिकोत्सव कल
बाड़मेर. शिव तहसील के थुम्बली स्थित नागणेचियाय माता मंदिर का षष्टम पाटोत्सव शनिवार को मनाया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महंत प्रतापपुरी व केदारगिरी होंगे। रात्रि में जागरण व बोली कार्यक्रम होगा। जागरण में भावना दईया व दक्ष गोयल एंड पार्टी के कलाकार प्रस्तुति देंगे। रविवार को ध्वज, महाप्रसादी व सभा का आयोजन किया जाएगा।
कुर्जा में मेला कल
बाड़मेर.मां संच्चियाय भक्त मण्डल की ओर से शनिवार को कुर्जा स्थित संच्चियाय माता मंदिर में एक दिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा। मंडल के प्रकाश मालू ने बताया कि मेले में भाग लेने के लिए सुबह 5.30 माणक चिकित्सालय से पैदल संघ की रवानगी होगी। संघ के मंदिर पहुंचने पर पुजा व महाप्रसादी का आयोजन होगा।
वाटर कूलर भेंट
बाड़मेर.राजकीय चिकित्सालय में गुरुवार को मांगीलाल व सुरेश कुमार मालू परिवार ने माता छगनीदेवी की स्मृति में वाटर कूलर भेंट किया। इस मौके पर विशाल, क्रिश, सार्थक मौजूद रहे।
Published on:
27 Apr 2018 09:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
