
Fuel finish of fire retardation vehicle
समदड़ी. ग्राम पंचायत बामसीन के राजस्व गांव देवड़ा में शनिवार शाम अचानक आग लगने से खेतों में खड़ी फसल जल कर राख हो गई। सूचना मिलने पर दमकल रवाना हुई, लेकिन घटना स्थल पर पहुंचने से पहले ईंधन खत्म होने का हवाला देते हुए दमकल चालक ने वाहन आगे ले जाने से मना कर दिया।
इसके चलते समय पर सहायता नहीं पहुंच पाई। वार्ड पंच छतरसिंह ने बताया कि गांव के कुछ खेतों में आग लग गई।
आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया। लपटें उठती देख गांव वाले एकत्रित हुए और टैंकरों से पानी मंगवा आग बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान दमकल को सूचना दी गई, जिस पर बालोतरा से दमकल रवाना होकर देवड़ा पहुंची, लेकिन यहां चालक ने ईंधन खत्म होने की बात कहते हुए आगे जाने से मना कर दिया।
लोगों ने काफी देर तक समझाइश की, लेकिन बात नहीं बनी। इस दौरान लोग अपने प्रयासों से आग बुझाने में जुटे रहे। आग बुझाने में दीपक डांगी, अनिलराज, अशोक गर्ग, गोपालसिंह, पूनमाराम, गंगादेवी,उकाराम ने सहयोग किया।
और इधर...
जीवन में अनुशासन जरूरी
जोड़ो अणुव्रत दिवस पचपदरा के साथ
बालोतरा. अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के चौथा दिन शनिवार को अनुशासन दिवस के रुप में मनाया गया। इस दिन मदर टेरेसा स्कूल में मुनि दर्शन कुमार ने कहा कि अनुशासन के बिना जीवन का कोई मूल्य नहीं है। हम अपने परिवार, समाज में प्रेम भाव से रहे, किसी से भी राग, द्वेष भावना न रखें।
अनुशासन, यही हमारा संकल्प रहें। बच्चों में अभी से अनुशासन आएगा तो वे बड़े होकर अच्छे व्यक्ति बन सकते हैं। विद्यालय के बच्चों ने अणुव्रत गीत का गायन किया। कमलेश बोहरा ने मुनि का स्वागत किया। अणुव्रत समिति ने विद्यालय में अणुव्रत फोल्डर वितरित किए।
कार्यक्रम में मोहनलाल बाफना, कमलादेवी ओस्तवाल, पवन मण्डोत, मोहनलाल बागरेचा, नवीन सालेचा, रेशमीदेवी वैद मेहता आदि मौजूद थे। संचालन अध्यक्ष जवेरीलाल सालेचा ने किया।
Published on:
30 Sept 2018 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
