17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, हाइवे पर हड़कंप

- चामुण्डा चौराहे के पास फैक्ट्री में लगी आग

less than 1 minute read
Google source verification
Gale fire in plastic factory, stirred on highway

Gale fire in plastic factory, stirred on highway

बाड़मेर. सदर थाना के पास नेशनल हाइवे स्थित एक प्लास्टिक की फैक्ट्री में शुक्रवार आधी रात बाद भीषण आग लग गई। आग से फैक्ट्री में रखा सामान धधकने लगा और दूर-दूर तक लपटें दिखाई देने लगीं।

आग का विकराल रूप देख आस-पास के मोहल्ले में दहशत फैल गई। सूचना मिलने पर दमकल व पुलिस का जाप्ता मौके पर पहुंचा। रात ढाई बजे तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था।

जानकारी अनुसार चामुण्डा चौराहे के पास एक फैक्ट्री में प्लास्टिक के उत्पाद बनाने का काम होता है। यहीं आग लगी। दूसरी तरफ वाहन खड़े थे। यहां केमिकल के ड्रम भी नजर आ रहे थे।

आग के बाद एक धमाका भी हुआ। इसकी आवाज सुनकर क्षेत्र में दहशत फैल गई। यहां कई वाहन भी जल गए। नगर परिषद की दमकल ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर हल्का काबू पाया। इस पर स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। फैक्ट्री के तीन तरफ रहवासी इलाका और एक तरफ कृषि मण्डी है।

हाइवे तक पहुंची चिंगारी

आग की की लपटें दूर-दूर दिखाई देने लगीं, इस पर कृषि मण्डी व आस-पास के दुकानदार मौके पर पहुंच गए। फैक्ट्री के नजदीक दुकानदारों ने दुकानें खाली करनेे की भी तैयारी कर ली। यहां आग की लपटें देखकर लोगों में दहशत का माहौल बन गया।

आग की चिंगारी हाइवे तक पहुंच गई। एहतियात के तौर पर पुलिस का जाप्ता मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू हुए।

डिस्कॉम ने काटी बिजली

आग की सूचना पाकर डिस्कॉम ने तत्काल बिजली काट दी। इससे बड़ा हादसा टल गया। फैक्ट्री के मुख्य द्वार के पास ही बड़ा ट्रांसफार्मर था। बिजली कट होने से चहूंओर अंधेरा हो गया।