6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बापू के प्रिय भजनों से गूंजी थार नगरी

गांधी जयंती पर जिले भर में सर्वधर्म प्रार्थना सभाएं

less than 1 minute read
Google source verification
बापू के प्रिय भजनों से गूंजी थार नगरी

बापू के प्रिय भजनों से गूंजी थार नगरी

बाड़मेर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर रविवार को थार नगरी बाड़मेर बापू के प्रिय भजनों से गूंज उठी। जिले भर में सर्व धर्म प्रार्थना सभाएं आयोजित हुई। स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों ने राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी।
जिला स्तरीय समारोह महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड पर आयोजित किया गया, जहां लगभग पांच हजार स्कूली विद्यार्थियों की भागीदारी रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य गोसेवा आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि महात्मा गांधी का जन्मदिन देशभर में उत्सव की तरह मनाया जाता है। महात्मा गांधी के सिद्धांत और आदर्श युवा पीढ़ी तक पहुंचे, इसी उद्देश्य के साथ पूरे जिले में सर्व धर्म प्रार्थना सभाओं का एक समय पर आयोजन हुआ है। जिले में एक साथ लाखों बच्चों ने बापू के सर्व धर्म सद्भाव का संदेश प्रदेश भर में पहुंचाया जा रहा है। जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि आज की समस्त समस्याओं का समाधान गांधी दर्शन में समाहित है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, सभापति दीपक माली, बीसूका उपाध्यक्ष फतेह खान, गांधी जयंती संयोजक महावीर बोहरा, उप संयोजक अमित बोहरा, कौमी एकता कमेटी के धनराज जोशी, मोहम्मद नजीर समेत हाथों में तिरंगा थामे स्कूली बच्चे एवं आमजन मौजूद रहे।
गांधी के भजन गूंजे
कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि के साथ हुई। इसके बाद विद्यार्थियों ने सम्वेत स्वर में 'वैष्णव जन तो तेने कहिए, दे दी हमें आजादी बिना खडग़ बिना ढाल, धर्म वही अच्छा तथा ईश्वर अल्लाह तेरो नाम' का गायन किया। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत गांधी के प्रिय भजनों से की गई। गांधीवादी विचारक धनराज जोशी ने गांधी दर्शन पर प्रकाश डाला। संचालन ओम जोशी ने किया।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग