
Garh Sewana festival on completion of 1000 years
बालोतरा. सिवाना कस्बे के स्थापना के 1000 साल पूरे होने पर गढ़ सिवाणा उत्सव 1 जनवरी 2020 को धूमधाम से मनाया जाएगा। उत्सव के आयोजन को लेकर रविवार डाक बंगले में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें उत्सव के आयोजन की तैयारियों पर चर्चा हुई।
सर्व सम्मति से पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी जीवराज वर्मा को उत्सव कमेटी का संरक्षक बनाया गया। कमेटी के प्रवक्ता जीत जांगिड़ ने बताया कि 1 जनवरी को नववर्ष के साथ ही ऐतिहासिक किले पर सुबह ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का आगाज होगा।
उससे पूर्व संध्या पर किले पर रोशनी के साथ विशेष सजावट की जाएगी। इस अवसर पर क्रिकेट, वॉलीबाल प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, घुड़दौड़ प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन, मैराथन दौड़ का आयोजन होगा, वहीं क्षेत्र की प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में जीवराज वर्मा, हनुमान प्रसाद दवे, हितेश अग्रवाल, अजयसिंह परमार, गजेंद्र शर्मा, देवकीनंदन शर्मा, हीराराम राखी, मेलाराम भील, जयदीप खत्री, गणपत चौधरी, संतोष सोनी, जगदीश रामावत, मुकेशकुमार ओझा, भगवानचंद जीनगर, जितेंद्रसिंह राजपुरोहित मौजूद थे।
और इधर...
असफलता ही सफलता की कुंजी
बाड़मेर. सेड़वा राउप्रावि रोहिला पश्चिम में आयोजित दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। मुख्य अतिथि रघुनाथ बिश्नोई उप प्रधान सेड़वा ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलें।
कार्यक्रम अध्यक्ष आरके बिश्नोई ने कहा कि असफलता ही सफलता की कुंजी है। अत: पराजित खिलाड़ी निराश नहीं हों। विशिष्ट अतिथि नारायणराम गोदारा पूर्व जिला परिषद सदस्य ने कहा की शारीरिक विकास के लिए खेल बहुत जरूरी है।
ब्लॉक समन्वयक सुरेश कुमार ने कहा कि यहां पर कबड्डी महिला वर्ग में रोहिला टीम व पुरुष वर्ग में शोभाला दर्शान, खो-खो में स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब कारटिया, वॉलीबॉल में सेड़वा की टीम विजेता रही।
इसमें हनुमानाराम बिश्नोई, किशनाराम धतरवाल, राजूराम गोदारा ने विभिन्न भूमिका निभाई। बाबूलाल गोदारा, करनाराम चैनाराम गोदारा, मंगलाराम, शंकरलाल, ठाकराराम बुधराम व ग्रामवासी मौजूद रहे।
Published on:
09 Dec 2019 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
