16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा…मदरसे के बच्चों ने निकाली रैली

-मदरसे के बच्चों ने निकाली रैली-दारूल उलूम जियाउल मुस्तफा मदरसा में कार्यक्रम- रैली निकाली, घर-घर तिरंगा फहराने का संदेश

less than 1 minute read
Google source verification
ghar ghar tiranga har ghar tiranga

ghar ghar tiranga har ghar tiranga

बाड़मेर. सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा...की मधुर आवाज जब मदरसे में गूंजी तो देश भक्ति का ज्वार नजर आया। अवसर था राजस्थान पत्रिका की ओर से घर-घर तिरंगा फहराओ अभियान के तहत कार्यक्रम का। शहर के गेहंू रोड स्थित दारूल उलूम जियाउल मुस्तफा मदरसा में रविवार को अभियान के तहत कार्यक्रम में मदरसे में पढऩे वाले आवेश व अब्दुल गनी ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मदरसा कमेटी अध्यक्ष मौलाना मठार सिद्धीकी ने कहा कि देश के किसी भी कोने में चले जाएं जहां भी हमारे देश का तिरंगा नजर आता है वहां सीना फक्र से ऊंचा हो जाता है। प्रत्येक भारतीय को गर्व के साथ अपने घर पर तिरंगा फहराना चाहिए।

तिरंगा देश की शान

फैजाने नक्सबंदी कमेटी अध्यक्ष कमरूदीन कुरेशी ने कहा कि तिरंगा देश की शान हैै। तिरंगा फहराना सौभाग्य की बात है। मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी सचिव अबरार मोहम्मद ने कहा कि पत्रिका की ओर से चलाया जा रहा अभियान सराहनीय है। इससे बच्चों के साथ आमजन में देश भक्ति की भावना जागृत होती है। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों व अभिभावकों से घर घर तिरंगा फहराने की अपील की। कार्यक्रम को बहादुर कोटवाल, मास्टर वसीम बेग, हाजी मोहम्मद कुरेशी, शौकत शेख, शाह मोहम्मद कोटवाल, मुख्तियार नियारगर, मास्टर रफीक कोटवाल आदि ने सम्बोधित किया।

रैली निकाली, घर-घर तिरंगा फहराने का संदेश

मदरसे के विद्यार्थियों ने हाथ में तिरंगा लेकर रैली निकाली। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर घर-घर तिरंगा फहराने का संदेश दिया। रैली में बड़ी संख्या में मदरसे के विद्यार्थियों ने भाग लिया।