बाड़मेर. रेलवे स्टेशन बाड़मेर पर ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ते समय एक महिला यात्री छात्रा का संतुलन बिगड़ने से वह गिर गई। इस दौरान ऑन ड्यूटी जीआरपी के जवानों ने सुझबुझ दिखाते हुए तुरंत ही हाथ पकड़ कर खींच लिया जिससे वह ट्रेन के नीचे आने से बच गई। शनिवार सुबह 8.00 बजे बाड़मेर- ऋषिकेश एक्सप्रेस रवाना हुई। इसमें जसोल-बालोतरा जाने वाले श्रद्धालुओं और जोधपुर में सीईटी परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों की ज्यादा भीड़ थी। इस पर बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस रवाना होते वक्त भी यात्रियों में ट्रेन में चढ़ने की अफरा-तफरी मच गई। रेलवे स्टेशन बाड़मेर के प्लेटफार्म नंबर एक पर चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करती हुई एक छात्रा का संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर गई जिस पर ऑन ड्यूटी जीआरपी थाना बाड़मेर इंचार्ज हैड कांस्टेबल हीराराम, महिला कांस्टेबल केसीदेवी एवं सुगनीदेवी ने सूझबूझ से महिला यात्री (छात्रा मुस्कान) को ट्रेन से नीचे आने से पहले फुर्ती से पकड़कर खींचकर जान बचाई।