पुलिस के ऑपरेशन गरिमा के तहत विद्यार्थियों को दी जानकारी
लड़कियां बेफिक्र हो जाएं, छेड़ने वालों की अब खैर नहीं
बाड़मेर. लड़कियों को छेड़ने वालों की अब खैर नहीं है। पुलिस विभाग की ओर से 10 से 18 अगस्त तक ऑपरेशन गरिमा अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि समाज कंटकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस ने शहर के स्कूलों, कॉलेजों , कोचिंग सेंटर, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, पार्क व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर महिलाओं व बालिकाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़, छींटाकशी रोकने के लिए यह मुहिम शुरू की है।
शहर के सरस्वती विद्या मंदिर कोतवाली पुलिस, बालिका विद्यालय गडरा रोड पर गडरा रोड पुलिस, श्री विवेकानंद मॉडल स्कूल चूली में ग्रामीण थाना पुलिस व अंतरीदेवी सीनियर सैकंडरी स्कूल में महिला थाना पुलिस ने छात्राओं को जागरुक किया।
वहीं महिलाओं पर होने वाले अपराध व पॉक्सो के नियमों की जानकारी देते हुए नौकरी में आने वाली बाधाएं भी छात्र-छात्राओं को बताईं। साथ ही छात्राओं को मोबाइल का उपयोग केवल पढ़ाई के लिए करने की सीख दी।