
Girls will get bicycles soon in election year
- गत वर्ष मिली थी आधा शिक्षा सत्र बीतने के बाद
- कारीगर जुटे तैयार करने में
धर्मवीर दवे
बालोतरा. जिले के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत हजारों बालिकाओं के हाथों में शीघ्र ही चमचमाती साइकिलें पहुंचेगी। इनका सामान पहुंच गया है और साइकिलें तैयार की जा रही हैं। बीते दो वर्षों में यह पहला मौका है, जब जुलाई में साइकिलें मिलेगी। इससे पूर्व के वर्षों में शैक्षणिक सत्र समाप्ति पर बालिकाओं तक साइकिलें पहुंची थी, लेकिन इस वर्ष प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने के कारण सत्र आरम्भ के साथ साइकिलें बंट जाएंगी।
नवीं में अध्ययनरत बालिकाओं को साइकिल वितरण जुलाई में ही करने को लेकर कवायद चल रही है। जिले की 17 पंचायत समिति मुख्यालयों पर साइकिलों का सामान पहुंचा दिया गया है। मिस्त्री साइकिलों को तैयार कर रहे हैं। जानकारी अनुसार एक सप्ताह में सरकारी विद्यालयों में समारोह आयोजित कर चयनित बालिकाओं को साइकिलें उपलब्ध करवाई जाएंगी।
पूर्व में यह स्थिति- वर्ष 2016-17 में शैक्षणिक वर्ष समाप्ति से कुछ समय पूर्व बालिकाओं को साइकिलें उपलब्ध करवाई गई। 2017-18 में भी छात्राओं को कई माह देरी से साइकिलें वितरित की गई।
योजना बनी वरदान, नामांकन बढ़ा
बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राजकीय विद्यालयों में कक्षा नवीं में प्रवेश लेने वाली बालिकाओं को नि:शुल्क साइकिलें देने की योजना वरदान साबित हुई है।
इससे छात्राएं सरकारी विद्यालयों में प्रवेश लेने में रुचि ले रही हैं। 2016-17 में 12 हजार 80, 2017-18 में 13 हजार 111 बालिकाओं को साइकिलें मिली। इस शिक्षा सत्र 2018-19 में 14 हजार 564 बालिकाओं को साइकिलें वितरित की जाएगी।
और इधर...
कॉलेज की सीटों में 25 फीसदी बढ़ोतरी
बालोतरा. प्रदेश सरकार के निर्देश पर नगर के डी.आर.जे. राजकीय कन्या महाविद्यालय की स्नातक कक्षाओं में सीटों की बढ़ोतरी की गई है। प्राचार्य अर्जुनराम पूनिया ने बताया कि बी.ए. भाग प्रथम तथा बी.एस.सी प्रथम भाग में सीटों में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। बढ़ी व रिक्त सीटों के लिए द्वितीय प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। इसमें शामिल छात्राएं 25 जुलाई तक हार्डकॉपी व समस्त दस्तावेज जमा करा ई मित्र पर फीस जमा करवा सकती है। प्रवेशित विद्यार्थियों की सूची का प्रकाशन 26 जुलाई को किया जाएगा।
प्रवेश सीटों में बढ़ोतरी
बालोतरा. नगर के एम.बी.आर. राजकीय महाविद्यालय में बी.ए., बी.कॉम. प्रथम वर्ष में 25 प्रतिशत सीटें बढ़ाई गई हैं। अब बी.ए. में 500 व बी.काम. 200 छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। महाविद्यालय प्रवेश नोडल अधिकारी डॉ. अनिल कुमार परिहार ने बताया है कि महाविद्यालय में खाली एवं बढ़ी हुई सीटों के लिए दूसरी प्रतीक्षा सूची विभिन्न वर्ग में जारी की गई है। प्रवेश के इच्छुक छात्र 25 जुलाई तक महाविद्यालय में अपने दस्तावेज जमा करवा, ई-मित्र पर फीस जमा करवाएं।
Published on:
22 Jul 2018 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
