6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोने के अभेद्य पिंजरे कैद राजस्थान के विधायक

- भीतर विधायक ताकि न हो घात

2 min read
Google source verification
Gold Cage Capture Legislator

Gold Cage Capture Legislator

जैसलमेर.
पिंजरा तो पिंजरा है..भले ही सोने का हों। तीज-त्यौहार के दिनों में शुक्रवार को मनभावन सावन जैसलमेर के चारों झूम कर बरस रहा था और मुख्यमंत्री पक्ष के विधायकों को आगामी 14 दिन तक इस होटल में कैद कर लिया गया। तमाम वीवीआईपी स्तर की सुविधाएं होगी लेकिन पिंजरे से बाहर आने की इजाजत नहीं। यह सोने का ङ्क्षपजरा है स्वणज़्नगरी जैसलमेर का सूयाज़्गढ़ होटल। सोनार किले की शक्ल का शहर के करीब 18 किमी दूर बने होटल के दस किमी के दायरे में आबादी नगण्य है। इतना अभेद्य कि सुरक्षा को लेकर कोई चूक की गुंजाइश नहीं रखी है। मुख्यंमत्री सहित विधायकों के यहां पहुंचने से पहले ही पुलिस-प्रशासन पांवों पर दौडऩे लगा है। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी एवं अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद को जिम्मा दिय गया है और जैसलमेर विधायक रूपाराम भी मेहमाननवाजी में लगे है। होटल के चप्पे-चप्पे पर नजर के साथ ही अंदर कैद विधायकों के आस-पास अवांछित परिंदा भी पर नहीं मार पाए ऐसे इंतजाम है।
इस होटल को क्यों चुना
-90 कमरों की होटल किले से कम नहीं
- 15-20 हजार प्रतिदिन सामान्य कमरे का किराया
- 35 हजार तक के है सुईट रूम
- 05 सितारा के समकक्ष है होटल की व्यवस्थाएं
-18 किमी दूर होने से सुरक्षित
- 01 हैलीपेड की सुविधा
- स्वीमिंगपूल, जिम, स्पॉ सहित आधुनिक सुविधाएं
चचिज़्त रही है होटल
-बीते साल यहां अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड टं्रंप के दामाद यहां एक शादी में आए थे, तब अमेरिका सुरक्षा एजेंसियों ने इसको अभेद्य रखा था
- इस होटल में पहला समलैंगिक विवाह हुआ था, जिसको लेकर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम चचिज़्त रहे थे
- होटल में पूवज़् में मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शिवरासिंह और पूवज़् मुख्यमंत्री वसुंधराराजे भी रुके हुए है
- अक्षयकुमार की फिल्म हाऊसफुल-4 की अधिकांश इनडोर शूटिंग यहां हुई थी,जिसमें अक्षयकुमार सहित फिल्म टीम एक महीना यहां रहे, उस वक्त भी गैरवांछित व्यक्ति होटल में कदम नहीं रख सके
होटल के साथ बजरी कारोबार
होटल मालिक मेघराजङ्क्षसह का जैसलमेर व बीकानेर में भी होटल का कारोबार है, साथ ही बजरी के भी ठेकेदार है।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग