26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी: आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सप्ताह में 5 दिन मिलेगा बच्चों को दूध, विभाग ने की दूध की आपूर्ति

राजस्थान में आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को अमृत आहार योजना के तहत अब सप्ताह में 5 दिन दूध मिलेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Anganwadi centres

प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान में आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को अमृत आहार योजना के तहत अब सप्ताह में 5 दिन दूध मिलेगा। महिला एवं बाल विकास विभाग ने करीब एक माह बाद केंद्रों पर दूध पाउडर की आपूर्ति शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार प्रदेश के अधिकतर आंगनबाड़ी केंद्रों पर दूध पाउडर पहुंच गया है। वहीं कुछ केंद्रों पर पहुंचाया जा रहा है।

महिला एवं बाल विकास विभाग ने दिसंबर में आंगनबाड़ी केंद्रों पर तीन माह के लिए दूध पाउडर भेजा था। अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्रों में यह दूध पाउडर फरवरी में ही खत्म हो गया। इसके बाद आंगनबाड़ी केंद्रों में दूध पाउडर की आपूर्ति नहीं हो पाई। ऐसे में बच्चों को अप्रेल माह में दूध नहीं मिला। अब विभाग ने तीन माह के लिए दूध पाउडर की आपूर्ति शुरू कर दी है। जिन आंगनबाड़ी केंद्रों में दूध पाउडर पहुंच गया, वहां बच्चों को सप्ताह में 5 दिन दूध पिलाया जा रहा है।

वर्कऑर्डर जारी

अमृत आहार योजना के तहत तीन माह के लिए दूध की आपूर्ति की है। मार्च में ही वर्कऑर्डर जारी कर दिया था, लेकिन परिवहन के चलते केंद्रों पर अब आपूर्ति हुई है। जिन केंद्रों पर दूध पाउडर नहीं पहुंचा है, वहां अगले 15 दिन में पहुंच जाएगा।

- ओपी बुनकर, निदेशक, समेकित बाल विकास सेवाएं

यह भी पढे़ं : राजस्थान के 4 जिलों में अगले आदेश तक स्कूलों की छुट्टी, सरकार ने सभी कलक्टरों को दिए ये निर्देश