
प्रतीकात्मक तस्वीर
राजस्थान में आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को अमृत आहार योजना के तहत अब सप्ताह में 5 दिन दूध मिलेगा। महिला एवं बाल विकास विभाग ने करीब एक माह बाद केंद्रों पर दूध पाउडर की आपूर्ति शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार प्रदेश के अधिकतर आंगनबाड़ी केंद्रों पर दूध पाउडर पहुंच गया है। वहीं कुछ केंद्रों पर पहुंचाया जा रहा है।
महिला एवं बाल विकास विभाग ने दिसंबर में आंगनबाड़ी केंद्रों पर तीन माह के लिए दूध पाउडर भेजा था। अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्रों में यह दूध पाउडर फरवरी में ही खत्म हो गया। इसके बाद आंगनबाड़ी केंद्रों में दूध पाउडर की आपूर्ति नहीं हो पाई। ऐसे में बच्चों को अप्रेल माह में दूध नहीं मिला। अब विभाग ने तीन माह के लिए दूध पाउडर की आपूर्ति शुरू कर दी है। जिन आंगनबाड़ी केंद्रों में दूध पाउडर पहुंच गया, वहां बच्चों को सप्ताह में 5 दिन दूध पिलाया जा रहा है।
अमृत आहार योजना के तहत तीन माह के लिए दूध की आपूर्ति की है। मार्च में ही वर्कऑर्डर जारी कर दिया था, लेकिन परिवहन के चलते केंद्रों पर अब आपूर्ति हुई है। जिन केंद्रों पर दूध पाउडर नहीं पहुंचा है, वहां अगले 15 दिन में पहुंच जाएगा।
- ओपी बुनकर, निदेशक, समेकित बाल विकास सेवाएं
Published on:
08 May 2025 08:23 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
