11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

राजस्थान के 4 जिलों के लोगों के लिए Good News, नया बनेगा ये खस्ताहाल स्टेट हाईवे

बेहद खस्ताहाल स्टेट हाईवे 68 के शीघ्र निर्माण की उम्मीद जगी है। करीब एक वर्ष में मार्ग बनकर तैयार होगा। इससे 4 जिलों सहित इससे जुड़े कस्बों, दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को आवागमन में अच्छी सुविधा मिलेगी।

2 min read
Google source verification

बालोतरा। बेहद खस्ताहाल स्टेट हाईवे 68 बालोतरा- समदड़ी- रामपुरा के शीघ्र निर्माण की उम्मीद जगी है। 49 किलोमीटर दूरी के इस मार्ग के निर्माण को लेकर केंद्र के सड़क परिवहन मंत्रालय ने 57 करोड रुपए स्वीकृत किए थे। टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में होने पर मई महिने के दूसरे सप्ताह में निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। करीब एक वर्ष में मार्ग बनकर तैयार होगा। इससे चार जिलों सहित इससे जुड़े कस्बों, दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को आवागमन में अच्छी सुविधा मिलेगी। विकास तेजी से होगा।

बालोतरा- समदड़ी- रामपुरा स्टेट हाईवे 68 मार्ग पिछले चार वर्ष से अधिक समय से बेहद खस्ता हाल है। जगह-जगह से टूटकर मार्ग बिखरने पर अब यह नाम मात्र का स्टेट हाईवे रह गया है। इस पर पिछले लंबे समय से ग्रामीण ,जनप्रतिनिधि इसके दुबारा निर्माण की मांग कर रहे थे। इनकी बेहद ज्यादा मांग पर केंद्र के सड़क परिवहन मंत्रालय ने करीब तीन महीने पहले मार्ग निर्माण की स्वीकृति जारी की थी।

टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में, शीघ्र कार्य प्रारंभ होगा

स्टेट हाईवे निर्माण की स्वीकृति के बाद संबंधित विभाग ने कुछ दिन पहले टेक्निकल बीड खोली थी। इस प्रक्रिया के पूरी होने पर फाइनेंशली बीड खुलेगा। इसके बाद जयपुर मुख्यालय सबसे कम दर वाली एजेंसी को निर्माण के लिए टेंडर जारी करेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि शीघ्र ही यह प्रक्रिया पूरी होगी। मई माह के के प्रथम सप्ताह में कार्य शुरू होने की संभावना है। करीब एक वर्ष में यह मार्ग बनकर तैयार होगा। डबल लेन मार्ग बनने से क्षेत्र का विकास तेजी से होगा।

चार जिले, तहसील व दो दर्जन गांव लाभान्वित होंगे


स्टेट हाईवे 68 जिला जोधपुर, पाली, बाड़मेर, बालोतरा से जुड़ा हुआ है। तहसील समदड़ी के अलावा इससे बिठूजा, होटलू, सराना, जानियाना, पारलू, कनाना, जेठंतरी,सिलोर, रानीदेशीपुरा, भानावास, भलरों का बाड़ा, अजीत, अजीत, मोहनपुरा, महेश नगर, पातों का बाड़ा, खेजडियाली, चिरडिया, रामपुरा सहित करीब दो दर्जन से अधिक गांव जुड़े हुए हैं। आवागमन को लेकर परेशान हजारों ग्रामीणों को अच्छी सुविधा मिलेगी।

पिछले कई वर्ष से पैदल चलने लायक नहीं

बालोतरा- समदड़ी- रामपुरा स्टेट में हाईवे मार्ग पिछले कई वर्ष से पैदल चलने लायक नहीं है। कई वर्ष से इसके दुबारा निर्माण की मांग कर रहे हैं। पहले भी अधिक देरी हो चुकी है। विभाग शीघ्र से प्रारंभ करें। इससे आवागमन आसान हों। हादसों में कमी आएं।

बालोतरा- समदड़ी- रामपुरा स्टेट में हाईवे मार्ग पिछले कई वर्ष से पैदल चलने लायक नहीं है। कई वर्ष से इसके दुबारा निर्माण की मांग कर रहे हैं। पहले भी अधिक देरी हो चुकी है। विभाग शीघ्र से प्रारंभ करें। इससे आवागमन आसान हों।
-चैनकरण करणोत, प्रशासक ग्राम पंचायत कनाना

यह भी पढ़ें : राजस्थान में 3 नए जिला परिवहन कार्यालय खुलेंगे, RJ-62, RJ-63 और RJ-64 सीरीज के नंबर मिलेंगे

स्टेट हाईवे 68 मार्ग निर्माण में देरी से दर्जनों गांवों के हजारों लोग परेशान है। मार्ग टूटकर बिखरने से हर दिन हादसे होते हैं। इस पर विभाग इस महत्वपूर्ण मार्ग को शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ करवाएं। इससे बरसों से परेशानी झेल रहे लोग राहत महसूस करें।

-रमेश चौधरी कनाना

स्वीकृत स्टेट हाईवे 68 की टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है। टेक्निकल बीड खोल दी गई है। फाइनेंशली बीड की प्रक्रियाधीन है। मई माह के दूसरे सप्ताह में निर्माण कार्य शुरू होने की पूरी उम्मीद है। निर्माण कार्य पूरी प्राथमिकता से करवाएंगें। करीब एक वर्ष में यह बनकर तैयार होगा।
-मुकेश जोशी अधिशासी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग बालोतरा