6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार शिक्षा के क्षेत्र मे ऐतिहासिक कार्य कर रही है : कलक्टर डेलू

सरकार शिक्षा के क्षेत्र मे ऐतिहासिक कार्य कर रही है : कलक्टर डेलू समारोह के दौरान स्कूल मेंफीता काटकर मुख्य द्वार का उदघाटन किया।स्कूल के मुख्य द्वार का उदघाटन शिव / भिंयाड़. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रतनुओं की ढाणी में भामाशाह की ओर से करवाए गए मुख्य द्वार के निर्माण पूर्ण होने पर उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि सिरोही जिला कलक्टर भंवरलाल डेलू ,आइआरएस कैलाशदान रतनू व आइआरएस रघुवीर सिंह चारण ने फीता काटा। मुख्य द्वार भामाशाह इंदरदान रतनू ने बनवाया है।

2 min read
Google source verification
समारोह के दौरान स्कूल मेंफीता काटकर मुख्य द्वार का उदघाटन किया।

समारोह के दौरान स्कूल मेंफीता काटकर मुख्य द्वार का उदघाटन किया।

सरकार शिक्षा के क्षेत्र मे ऐतिहासिक कार्य कर रही है : कलक्टर डेलू

समारोह के दौरान स्कूल मेंफीता काटकर मुख्य द्वार का उदघाटन किया।
स्कूल के मुख्य द्वार का उदघाटन

शिव / भिंयाड़. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रतनुओं की ढाणी में भामाशाह की ओर से करवाए गए मुख्य द्वार के निर्माण पूर्ण होने पर उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि सिरोही जिला कलक्टर भंवरलाल डेलू ,आइआरएस कैलाशदान रतनू व आइआरएस रघुवीर सिंह चारण ने फीता काटा। मुख्य द्वार भामाशाह इंदरदान रतनू ने बनवाया है।

मुख्य अतिथि सिरोही कलक्टर भंवरलाल डेलू ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए जा रहे हैं। स्कूलों में सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। भामाशाहों का सहयोग भी सराहनीय है। दानदाताओं का यह सहयोग दूसरों के लिए प्रेरणादायी है। आइआरएस रतनू ने बताया कि शिक्षा जीवन का आधार है। प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण व अच्छे वातावरण में शिक्षा मिले, इसके लिए हर समाज व भामाशाहों को स्कूल सौन्दर्य, नवीनीकरण में आगे आना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय में मुख्य द्वार के निर्माण कार्य के लिए सहयोग करने वाले भामाशाह इंदरदान रतनू भिंयाड़ का सम्मान भी किया गया।

इस अवसर पर आरएसएस भवानी सिंह कविया, सेवानिवृत्त आरएएस नखतदान चारण, आरएएस भवानी प्रताप, आरएएस जेठू दान चारण, रिटायर्ड आरपीएस मोहन सिंह रतनू, बीडीओ धनदान देथा, रिटायर्ड आरपीएस हेतु दान, सेवानिवृत्त आरएएस जय सिंह राठौड़, आरटीएस गोपीकिशन पालीवाल, बीएसएफ कमांडेंट मदनदान रतनू, निरीक्षक रेलवे मुकनदान चारण, निरीक्षक पुलिस प्रेमदान रतनू, निरीक्षक पुलिस राजेंद्र सिंह उज्जवल, निरीक्षक पुलिस रामप्रताप खारी, उप प्रधान हजारीदान मुहड़, जिलाध्यक्ष अध्यक्ष ओबीसी बाबू दान बिंजासर, जिलाध्यक्ष कांगेस फतेह खान, जन प्रतिनिधि हिंगलाज सिंह नांदीया, तेज दान देथा, तेजदान साता, खुमान सिंह बालासर, राजेंद्र सिंह भिंयाड़, कल्याण दान रामपुरिया, तनेराज सिंह भिंयाड़ देशराज सिंह, दिनेश सिंह नोखड़ा, खुमाण सिंह जयसिंदर, नरसिंह मोगड़ा, महेन्द्र सिंह खारी, मांगीलाल विश्नोई, हिंगलाज दान, सरदार सिंह, लक्ष्मण दान, वेरिसाल दान, अमरदान लालस, प्रदीप केसुंबला, तनसिंह भादरेस असलम खान सहित बड़ी सख्या में जनप्रतिनिधि, भामाशाह व गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। अंत मे मुकनदान भिंयाड़ ने सभी सम्मानित प्रबुद्धजनों का आभार जताया।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग