20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तो सरकारी विद्यालयों में व्याख्याता ढूंढ़ते रह जाओगे

- पहले से पदरिक्तता अब डीपीसी से दस हजार पद होंगे खाली

2 min read
Google source verification
br2102c19.jpg


दिलीप दवे बाड़मेर. राज्य के 17 हजार उच्च माध्यमिक स्कूलों में व्याख्याताओं के 16 हजार से अधिक पद रिक्त चल रहे हैं। इधर, शिक्षा विभाग ने 10 हजार व्याख्याताओं को पदोन्नत करके वाइस प्रिंसिपल उप प्रचार्य बना दिया है। शुक्रवार को अजमेर में सम्पन्न हुई वाइस प्रिंसिपल की डीपीसी में 10 हजार व्याख्याताओं का वाइस प्रिंसिपल पदों पर चयन करने का अनुमोदन किया है। ऐसे में पदोन्नत व्याख्याताओं को वाइस प्रिंसिपल पदों पर पोस्टिंग मिलने के बाद व्याख्याता के रिक्त पदों का ग्राफ और बढ़ जाएगा। जिसका असर अगले माह होने वाली 12वीं की बोर्ड परीक्षा पर भी पड़ेगा। वर्तमान में जिन स्कूलों में व्याख्याताओं के पद रिक्त हैं, वहां 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की पढ़ाई सैकेंड ग्रेड और तृतीय श्रेणी शिक्षकों के भरोसे चल रही है।

क्रमोन्नत स्कूलों में स्वीकृत होने है व्याख्याता पद
पिछले वर्ष माध्यमिक स्कूल से उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत हुए 3832 स्कूलों में एक वर्ष बाद भी विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए व्याख्याताओं के पद स्वीकृत नहीं किए गए हैं। इन स्कूलों में व्याख्याता नहीं होने से करीब दो लाख से अधिक विद्यार्थी बिना व्याख्याताओं के बोर्ड परीक्षा देने के लिए मजबूर होंगे। इसके अलावा 1200 स्कूलों को उच्च प्राथमिक से सीधा उच्च माध्यमिक में भी क्रमोन्नत किया गया था। इस प्रकार क्रमोन्नत कुल 5 हजार स्कूलों में प्रति स्कूल 3-3 व्याख्याता पद के हिसाब से 15 हजार व्याख्याता पद स्वीकृत होने है।

यह भी पढ़ें: स्कूल मांग रहे पचास लाख, सरकार गई भूल |

वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता डीपीसी दो साल से बकाया
पिछले दो सत्र से वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता पदों की पदोन्नति भी बकाया चल रही है। यदि ये डीपीसी भी समय पर की जाए तो प्रति सत्र लगभग 6-6 हजार वरिष्ठ अध्यापकों से व्याख्याता बनने के कारण दो सालों की डीपीसी से 12 हजार व्याख्याता पद फिर से भरे जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: स्कूल तो क्रमोन्नत हो गए पर पढ़ाने वाले लगाए ही नहीं

अतिशीघ्र हो व्याख्याता डीपीसी
वर्तमान में प्रदेश की स्कूलों में सर्वाधिक रिक्त पद व्याख्याता के है। वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता डीपीसी पिछले दो सत्र से बकाया चल रही है। अतः सरकार को अतिशीघ्र वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता डीपीसी करनी चाहिए जिससे कि रिक्त चल रहे व्याख्याता पदों में से कुछ पद भरे जा सके और विद्यार्थियों को पढ़ाई में कुछ राहत मिल सके। - बसन्त कुमार जाणी, जिलाध्यक्ष, राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ, रेस्टा