
अस्पतालों की तैयार होगी प्रोफाइल, कोविड सुविधाओं और संसाधनो पर फोकस
बाड़मेर. कोविड-19 के बेहतर प्रबंधन के लिए चिकित्सा संस्थानों की प्रोफाइल तैयार की जाएगी। यह प्रोफाइल लगातार अपडेट भी होगी। जिसमें संस्थानों में उपलब्ध ऑक्सीजन, कोविड सपोर्ट उपकरण, कोरोना की दवाइयां और टेस्ट के अलावा मैन पावर आदि की जानकारी समाहित होगी। जिससे कोविड की तीसरी लहर आती है तो बेहतर तरीके से उपचार किया जा सके।
कोरोना की तीसरी लहर से मुकाबला करने के लिए व्यापक रणनीति के तहत तैयारियां की जा रही है। कोविड के समन्वित प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण सूचनाओं का जिला, खंड व चिकित्सा संस्थान स्तर पर पहले से तैयार रखा जाए, जो जरूरत के उसका तुरंत उपयोग हो सके।
ऐसे बनेगी प्रोफाइल
सबसे पहले जिला स्तर की प्रोफाइल बनेगी। जिसमें जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध सभी तरह की चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी शामिल होगी। इसमें जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज अस्पताल, उप जिला अस्पताल, सेटेलाइट, सीएचसी व पीएचसी पर उपलब्ध सभी तरह की सुविधाओं की जानकारी की भी प्रोफाइल तैयार की जाएगी।
18 से कम उम्र के बच्चों की संख्या पर फोकस
जिले की प्रोफाइल में कुल जनसंख्या के साथ बच्चों की संख्या पर विशेष फोकस किया गया है। इसमें 18 साल से कम बच्चे कितने हैं, उनकी संख्या को शामिल किया गया है। वहीं जिले में अन्य चिकित्सकों के साथ पीडियाट्रिक की संख्या पर भी खास ध्यान देना होगा।
प्रोफाइल महीने में 2 बार होगी अपडेट
कोविड-19 की तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (ग्रुप-2) शासन सचिव ने प्रदेश के सभी जिला कलक्टर को जिला स्तर पर चिकित्सा संस्थानों की प्रोफाइल तैयार करने का कहा है। साथ ही सभी प्रोफाइल्स को महीने की 5 व 25 तारीख को उपडेट करते हुए सूचना विभाग को भेजनी होगी।
चिकित्सा संस्थानों की प्रोफाइल में क्या-क्या होगा शामिल
-ऑक्सीजन, आइसीयू व वेंटिलेटर युक्त बेड की संख्या
-संस्थानों में बेड स्वीकृत और वर्तमान में उपलब्धता
-पीआइसीयू, एनआइसीयू और एसएनसीयू में बेड की स्थिति
-निजी संस्थानों में ऑक्सीजन, आइसीयू व वेंटिलेटर बेड की संख्या
-ऑक्सीजन संसाधन, फीलिंग की सुविधा, ऑक्सीजन टैंकर की उपलब्धता
-निजी और सरकारी में मानव संसाधन
-अलग-अलग श्रेणी की एंबुलेस की संख्या निजी सहित
-वेंटिलेटर्स और कोविड सपोर्ट उपकरणों की संख्या
-कोविड मरीजों को दी जाने वाली दवाइयां की उपलब्धता
-डी-डाइमर सहित कोविड मरीजों के अन्य टेस्ट की सुविधा
-ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व सिलेंडर्स की संख्या
-ऑक्सीजन पाइप लाइन से जुड़े कितने है बेड
-नर्सिंग, टैक्नीशियंस सहित चिकित्सा विशेषज्ञों की संख्या
Published on:
23 Aug 2021 08:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
