
Gradual hunger strike over drinking water crisis
सिवाना. कस्बे में पेयजल समस्या को लेकर संघर्ष समिति सिवाना के तत्वावधान में शुक्रवार को बसस्टैंड पर दूसरे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना
जारी रहा। ग्रामीणों ने क्रमिक भूख हड़ताल प्रारंभ की। अखिलेश परिहार, देव शर्मा, तनसिंह देवन्दी भूख हड़ताल पर बैठे। समिति पदाधिकारियों, ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार शंकरलाल गर्ग को ज्ञापन सौंपा। इसमें शीघ्र पेयजल आपूर्ति सुधारने की मांग की।
9 फरवरी को सिवाना बन्द रखने की चेतावनी दी। उन्होंने पेयजल योजना का बंद कार्य शुरू करवाने, वैकल्पिक व्यवस्था के लिए सिवाना तक छोटी पाइप लाइन बिछाने, कस्बे में टैंकरों से पेयजल आपूर्ति शुरू करने की मांग की।
प्रभारी सचिव से मुलाकात की-
जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को संघर्ष समिति के पांच सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने जिला प्रभारी सचिव डॉ वीणा प्रधान से मुलाकात की। समाधान को लेकर मांग पत्र सौंपा।
इस पर उन्होंने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को परियोजना कार्य को लेकर एजेंसी से बात करने, शनिवार को सिवाना पहुंच पेयजल हालात व व्यवस्था का जायजा लेने के निर्देश दिए। उन्होंने शीघ्र ही टैंकरों से पेयजल आपूर्ति शुरू करवाने का भरोसा दिलाया।
Published on:
08 Feb 2020 05:17 pm

बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
