6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहीं हो पा रहा नियंत्रण, पिछले 6 दिनों से तारबंदी के नीचे से रेंग कर आ रहा टिड्डी फाका

टिड्डी नियंत्रण संगठन बीएसएफ की मदद से कर रहा नियंत्रण के प्रयास, करीब 80 किमी तारबंदी क्षेत्र में करोड़ों की संख्या में पाक से आ रहा फाका, नियंत्रण नहीं होने से सीमा पार कर गांवों-खेतों तक पहुंच रही टिड्डी

less than 1 minute read
Google source verification
नहीं हो पा रहा नियंत्रण, पिछले 6 दिनों से तारबंदी के नीचे से रेंग कर आ रहा टिड्डी फाका

नहीं हो पा रहा नियंत्रण, पिछले 6 दिनों से तारबंदी के नीचे से रेंग कर आ रहा टिड्डी फाका

बाड़मेर. पिछले कुछ समय से टिड्डी से मिली राहत के बाद अब फाके का तारबंदी के नीचे से रेंग कर आना टिड्डी नियंत्रण विभाग के लिए सिरदर्द बन गया है। पिछले छह दिनों से लगातार टिड्डी फाका तारबंदी के नीचे से रेंग कर मुनाबाव व आसपास के क्षेत्रों में फैल रहा है। विभाग नियंत्रण की कोशिश कर रहा है। लेकिन बहुत लम्बे-चौड़े क्षेत्र से फाके के आने से पूरी तरह नियंत्रण नहीं हो रहा है।
टिड्डी नियंत्रण संगठन की टीमें मुनाबाव से सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार फाके से निपटने के लिए जूझ रही है। कई स्थानों पर बीएसफएफ की मदद भी ली जा रही है। लेकिन टिड्डी फाके से निपटना अब विभाग के लिए भी मुश्किल हो गया है। करोड़ों की संख्या में आ रहे फाका पूरी तरह नष्ट नहीं होने से आगे के गांवों तक बढ़ रहा है।
78 किमी क्षेत्र में फाके का फैलाव
तारबंदी के करीब 78 किमी क्षेत्र से अनवरत रूप से टिड्डी फाका रेंग कर भारत की तरफ आ रहा है। इस क्षेत्र में मुनाबाव, रोहिड़ी, सुंदरा, जैसिंधर, तामलौर, गिराब, उनरोड़ क्षेत्रों में फाके का प्रकोप बढ़ रहा है। फाके के लगातार आने से किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है।
पहली बार बनी ऐसी स्थिति
टिड्डी के हमले कई बार हुए हैं, लेकिन फाके के तारबंदी के नीचे से रेंग कर भारत की तरफ आने की स्थिति अब तक पहली बार ही नजर आई है। पाक में नियंत्रण नहीं करने के कारण टिड्डी भारत की तरफ आती रहती है। लेकिन रेंग कर फाके के भारत आने से अधिकारियों की चिंता बढ़ती जा रही है।
नियंत्रण की कोशिश कर रहे हैं
तारबंदी के नीचे से फाका आ रहा है। टीमें लगी हुई है, नियंत्रण की कोशिश की जा रही है। कई स्थानों पर इसमें बीएसएफ की मदद भी ली जा रही है।
केवी चौधरी, प्लांट प्रोटेक्शन अधिकारी, टिड्डी नियंत्रण संगठन बाड़मेर


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग