29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बजरी से भरे दो डम्पर व बुलडोजर जब्त

समदड़ी पुलिस व खान विभाग ने मंगलवार रात कनाना गांव में संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी से भरे दो डंपर व खनन में प्रयुक्त एक बुलडोजर को जब्त किया।

2 min read
Google source verification
Gravel-filled dumper and bulldozer seized

Gravel-filled dumper and bulldozer seized

बालोतरा. समदड़ी पुलिस व खान विभाग ने मंगलवार रात कनाना गांव में संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी से भरे दो डंपर व खनन में प्रयुक्त एक बुलडोजर को जब्त किया।

पुलिस ने बताया कि कनाना गांव की सरहद स्थित लूनी नदी से अवैध रूप से बजरी भरकर परिवहन करते पाए जाने पर पुलिस उपाधीक्षक सुभाषचन्द्र खोजा के नेतृत्व में खान विभाग टीम के साथ बजरी से भरे दो डम्पर व एक बुलडोजर मशीन जब्त कर थाने लाया गया।

ये भी पढ़े...

शॉर्ट सर्किट से निजी विद्यालय में लगी आग, कागजात व सामान जला

बालोतरा. मायलावास गांव के एक निजी विद्यालय में आग लगने से सामान व दस्तावेज जलकर नष्ट हो गए। मंगलवार को रात्रि 8 बजे शॉर्ट सर्किट होने पर आग लग गई।

आग से विद्यालय के कार्यालय में रखी 7 कुर्सियां, दरिया, कॉपियां, रजिस्टर, लकड़ी की अलमारी समेत विभिन्न जरूरी कागजात जल गए।

आग की लपटें देखकर विद्यालय के पड़ोस में रहने वालों ने अध्यापक को सूचना दी। इस पर डिस्कॉम को सूचना देकर विद्युत आपूर्ति बन्द करवाई। इधर, हाइवोल्टेज के चलते जुगल किशोर सहित अन्य ग्रामीणों के घरों में लगे बल्ब, ट्यूबलाइट आदि जल गए।

रेलवे अंडरब्रिज में गड्ढा दे रहा हादसे को न्योता

बालोतरा. मायलावास मोकलसर के गोगाजी चौराहा पर स्थित रेलवे अंडरब्रिज में एक बड़ा गड्ढा हादसे को निमंत्रण दे रहा है। गोगाजी चौराहा से मायलावास चौराहा की ओर जाने वाले मार्ग पर अंडरब्रिज में 8 माह पूर्व बारिश के चलते गड्ढा हुआ था।

लेकिन तब से आज तक रेलवे ने इस दुरुस्त नहीं किया। इससे आवागमन में हर दिन लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। विशेषकर रात्रि में लोगों को अधिक परेशानी उठानी पड़ती है।

गड्ढे नजर नहीं आने पर हादसे होते-होते बचते हैं। गुरुवार रात अण्डरब्रिज में एक ट्रक फंस गया। ग्रामीणों की मदद से इसे बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। परेशान ग्रामीणों ने कई बार रेलवे को समस्या से अवगत करवाया, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।

Story Loader