
मृतक जगदीश कुमार। file photo
बायतु क्षेत्र के बाटाडू तहसील क्षेत्र के खीम्पसर गाँव में शादी के दो दिन बाद घर से लापता हुए नवविवाहित दूल्हे का शव दूसरे दिन ढाणी से 500 मीटर दूर खेत में बने टाँके में मिला। जानकारी के अनुसार जगदीश कुमार पुत्र लालाराम सियाग निवासी खीम्पसर की शादी 21 मई को हुई थी। शादी के दो दिन बाद दूल्हा जगदीश कुमार अचानक ही घर से गायब हो गया। दूल्हे के लापता होने के बाद परिजनों व रिश्तेदारों ने उसको ढूंढने का भरसक प्रयास किया। लगातार खोजबीन करने पर दूल्हे जगदीश कुमार का शव ढाणी से पांच सौ मीटर दूर खेत में बने एक टाँके में तैरता हुआ मिला। नवविवाहित दूल्हे का शव टाँके में मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस की मौजूदगी में मृतक दूल्हे जगदीश कुमार का शव पोस्टमार्टम कर मोर्चरी में रखवाया गया।
हाथों में सजी हुई थी मेहंदी- मृतक नवविवाहित दूल्हे जगदीश की शादी गत 21 मई को सम्पन्न हुई थी। इस शादी के बाद हाथों में मेहंदी सजी हुई थी ओर दूल्हा घर से लापता हो गया था। गुरुवार शाम को दूल्हे का टाँके में शव मिलने से खुशियों का माहौल गमगीन में बदल गया।
Published on:
25 May 2023 11:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
