
Guard's daughter's wedding, police and citizens help
समदड़ी. कस्बे की पुलिस व रहवासियों ने बीस वर्ष से कस्बे में पहरेदारी कर रहे व्यक्ति को पुत्री के विवाह के लिए कन्यादान की राशि भेंट की। कस्बे में सालों से रामसीन नेपाली रात्रि में पहरेदारी कर रहा है।
पहरेदारी के दौरान कुछ भी संदिग्ध लगने पर वह ग्रामीणों के साथ पुलिस को सूचना देता है। इस पर वह कस्बे में चहेता बना हुआ है। निर्धन रामसीन की बेटी का विवाह 30 जनवरी को है।
गरीबी के चलते वह बेटी की शादी का खर्च नहीं उठा पा रहा था। उसने अपनी पीड़ा को पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल दीनाराम को सुनाई। इस पर दीनाराम ने पुलिस स्टाफ से कन्यादान करने की बात रखी ।
इस पर सभी ने कन्यादान के रूप में तीस हजार की राशि एकत्रित की। इसकी जानकारी पर समदड़ी व्यापार संघ ने 25 हजार रुपए, राहुल गुप्ता ने पांच हजार रुपए, सरपंच खमलीदेवी ने 11 हजार रुपए की राशि कन्यादान स्वरूप दी।
इस परअब तक करीब 80 हजार रुपए सहयोग राशि के रूप में एकत्रित हुए हैं। गुरूवार को कन्यादान राशि को रामसीन को भेंट की तो इतना भावुक हो गया कि आंखो से आंसू छलक पड़े।
इस मौके पर हैड कांस्टेबल दीनाराम, गोविन्द गहलोत, व्यापार संघ के उपाध्यक्ष बगदाराम प्रजापत, राहुल गुप्ता, सकाराम चौधरी, कानाराम सुरपुरा, दिलीप सोनी सहित पुलिस के सिपाही मौजूद थे।
Published on:
24 Jan 2020 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
