इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि चक भैंसका की ओर जाने वाला रास्ता इसी खंभे के नीचे से गुजरता है। इसको लेकर कई बार डिस्कॉम के अधिकारियों व कार्मिकों को अवगत करवाया, लेकिन अब तक दुरुस्त नहीं किया गया है।
ग्रामीणों ने अवगत करवाया कि इस मार्ग से प्रतिदिन बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही रहती है। साथ ही 33केवी की बड़ी लाइन भी गुजर रही है। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने समय रहते खंभा दुरुस्त करने की मांग की।
ये भी पढ़े… महिला के साथ मारपीट, मामला दर्ज शिव. क्षेत्र के मोखाब कला ग्राम पंचायत स्थित राजस्व गांव बलदेवनगर निवासी एक जने ने शनिवार को गांव के दो जनों के खिलाफ उसकी मां के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया। पुलिस के अनुसार बलदेव नगर निवासी सत्ताराम पुत्र पोकरराम जाट रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी मां चीमू देवी शुक्रवार शाम को अपने खेत में मवेशी चरा रही थी।
तभी पारूदेवी व उनके पति खेताराम पुत्र अर्जुनराम जाट ने एक राय होकर उनके खेत में प्रवेश कर उसकी मां से मारपीट की। पुलिस ने मामाला दर्ज कर जांच शुरू की। हज यात्रा के लिए 170 आवेदन किए
बाड़मेर. मुंबई सेंट्रल हज कमेटी के निर्देशानुसार हज यात्रा के लिए स्थानीय मुस्लिम मुसाफि र खाना में हज सफर कार्यक्रम का आयोजन हाजी दीन मोहम्मद व मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी सचिव अबरार मोहम्मद के सानिध्य में 170 हज जायरिनों ने हज सफ र का आवेदन भरा। हज ट्रेनर बच्चू खान कुम्हार ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 12 दिसम्बर है।
इच्छुक आवेदक पासपोर्ट, आधारकार्ड, बैंक डायरी, चेक बुक, राशन कार्ड, ब्लड ग्रुप जांच की रिपोर्ट फोटो प्रति जमा करवा सकते है । इस अवसर पर मेहबूब भाई कोटवाल, हसन खान धनाऊ, सद्दीक खान बिशाला, इमरान खान, उम्मेदा बानो, लतीफ ा बानो, वासन खान, हनीफ ा बानो, गुलशन बानो ने हज सफ र पर जा रहे ग्रुप को मुबारकबाद दी।