27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्ल्स कॉलेज में खुशी, छात्राओं ने बांटी मिठाई

एम.बी.सी. गल्र्स कॉलेज में जश्न का माहौल नजर आया।

less than 1 minute read
Google source verification
Happiness in girls college, Girls share dessert

Happiness in girls college, Girls share dessert

बाड़मेर. एम.बी.सी. गल्र्स कॉलेज (MBC Girls college) में बुधवार को जश्न का माहौल नजर आया। यहां स्थानीय विधायक मेवाराम जैन के प्रयासों के चलते मुख्यमंत्री की ओर से कॉलेज को क्रमोन्नत करने के निर्णय से छात्राओं को अब पीजी के लिए अन्यत्र जाने की जरूरत नहीं रहेगी। प्रशासन इसलिए खुश था कि अब शिक्षा के स्तर को और ऊंचाई तक ले जाया जा सकेगा।

कॉलेज प्राचार्य डॉ. हुक्माराम सुथार ने मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षामंत्री के इस कदम और विधायक मेवाराम जैन के प्रयासों को छात्राओं के लिए बेहद अहम बताया। उन्होंने कहा कि अब छात्राओं के कॅरियर निर्माण को उम्मीद के पंख लगेंगे।

प्रो. मुकेश पचौरी बताया कि जिले की बेटियां ही प्रोफेसर बनकर यहां की शिक्षा को चार चांद लगाएंगी।
छात्रसंघ अध्यक्ष नेमी चौधरी सहित छात्राओं को मुंह मीठा किया। डॉ. मृणाली चौहान, प्रो. मांगीलाल जैन ने कहा कि अब पीजी होते ही साइंस और कॉमर्स में उच्च शिक्षा की संभावनाएं बनेगी।

और इधर..

कलाकारों को सम्मानित किया

बाड़मेर. श्री प्रागनाथ जन सेवा कल्याण संस्थान की ओर से बुधवार को चंचलप्राग मठ में कलाकारों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत शम्भूनाथ सैलानी ने की। अभयनाथ ने बताया कि गुरु पूर्णिमा व पूर्व में आयोजित बरसी महोत्सव के दौरान भजनों की प्रस्तुति देने पर कलाकारों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर जाकब खान, फकीरा खान, मनजीराम, मोटाराम जसाई, मूलाराम मंसुरिया, नाथूराम जांगिड़, प्रभुदास, फोटाराम, हरीश सियाणी, उगमदान जैसलमेर, केशव शर्मा, मंजूर खान, पुखराज जयपाल, सांगाराम, आदूराम, नरसिंह, सहित कई कलाकारों को सम्मानित किया।