6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क पर चलने से भट्टी का अहसास, बाड़मेर में पारा 47.8 डिग्री

सूर्यास्त के बाद भी लू का असर बरकरार

2 min read
Google source verification
सड़क पर चलने से भट्टी का अहसास, बाड़मेर में पारा 47.8 डिग्री

सड़क पर चलने से भट्टी का अहसास, बाड़मेर में पारा 47.8 डिग्री

बाड़मेर. थार में पारे के तेवर शुक्रवार को बरकरार रहे। बेरहम हो चुकी गर्मी कहर बन कर बरस रही है। बाड़मेर में शुक्रवार को मामूली कमी के साथ अधिकतम तापमान 47.8 डिग्री रेकार्ड किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 31.4 डिग्री पर रहा। तेज धूप और लू के असर से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। शनिवार को बाड़मेर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
भीषणतम गर्मी का असर सुबह 9 बजे से ही शुरू हो जाता है, दोपहर में तो असहनीय हालात हो रहे है। लू और तेज धूप आमजन को झुलसा रही है। पेड़ की छाया में भी गर्मी से राहत नहीं है। गर्म हवा के थपेड़ों से कहीं पर चैन नहीं मिल रहा है।
सड़कों पर जल रही है भट्टी
कोलतार की सड़कों पर ऐसा अहसास हो रहा है कि जैसे भट्टी जल रही है। दुपहिया वाहन चालकों व राहगीरों के लिए दोपहर में निकलना मुश्किल हो गया है। दिन में सड़कों पर गर्मी का कफ्र्यू नजर आता है। तेज गर्मी के चलते लोगों की दिनचर्या में भी परिवर्तन आ गया है।
आगे कैसे रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने तीन दिन बाद गर्मी से कुछ राहत के संकेत दिए है। इस बीच शनिवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 16 मई तक यलो अलर्ट है। इसके बाद ही गर्मी का असर कम होने का पूर्वानुमान जताया गया है।
सुबह रहते हैं पार्क गुलजार
गर्मी के मौसम में सुबह के अलावा दोपहर व शाम को पार्क की सैर करने के लिए लोग जाते हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से भारी गर्मी का असर होने से दोपहर में और शाम को पार्क की रौनक गायब हो चुकी है। देर शाम तक लू के थपेड़ों के चलते पार्क में आने वाले लोग काफी कम है। अब अल सुबह से पार्कों में घूमने वालों की संख्या ज्यादा है। स्कूलों में अवकाश हो जाने से बच्चे भी सुबह की सैर पर दिखाई देते है।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग