18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान: अब स्टेट हाइवे-68 बालोतरा-डांगियावास के भाग बालोतरा-भानावास के नवीनीकरण की उम्मीद जगी, 14.75 करोड़ के प्रपोजल भेजे गए

https://patrika.com/barmer-news/

2 min read
Google source verification
स्टेट हाइवे 68 भानावास-रामपुरा का होगा नवनिर्माण

स्टेट हाइवे 68 भानावास-रामपुरा का होगा नवनिर्माण

बालोतरा.
स्टेट हाइवे-68 बालोतरा-डांगियावास के भाग बालोतरा-भानावास के नवीनीकरण की उम्मीद जगी है। प्रदेश सरकार के केन्द्रीय सड़क निधि योजना में मंगवाए प्रस्ताव पर सार्वजनिक निर्माण विभाग ने 14 करोड़ 75 लाख रुपए का प्रस्ताव भिजवाया है। सरकार के इसे स्वीकृत करने पर 40 किलोमीटर दूरी में मार्ग बनकर तैयार होगा। इससे उपखंड बालोतरा, तहसील समदड़ी, व शहर पाली को जाने वाले लोगों को आवागमन में अच्छी सुविधा मिलेगी।

स्टेट हाइवे 68 बालोतरा-डांगियावास के भाग बालोतरा- समदड़ी 35 किलोमीटर का निर्माण पूर्ववर्ती प्रदेश सरकार ने करवाया था। 7 मीटर चौड़ाई में बनाए इस मार्ग पर उपखंड बालोतरा, तहसील समदड़ी के लोगों को आवागमन में कई वर्षों तक अच्छी सुविधा मिली। लेकिन मार्ग पर हर दिन बड़ी संख्या में गुजरते ओवरलोड वाहनों, बीते वर्षों में हुई अतिवृष्टि पर यह मार्ग कई जगह से धंस व टूट गया। इस पर आवागमन को लेकर हर दिन हजारों जनों को परेशानी उठानी पड़ती है। इस पर लंबे समय से मार्ग के पुन: निर्माण की जरूरत क्षेत्रवासी कर रहे हैं।

भिजवाया प्रस्ताव, कायापलट की उम्मीद
आमजन की मांग पर प्रदेश सरकार ने बालोतरा- समदड़ी- भानावास सड़क के नवीनीकरण को प्रस्ताव मंगवाया। प्रदेश सरकार के मंगवाए प्रस्ताव पर सार्वजनिक निर्माण विभाग बालोतरा ने 14 करोड़ 75 लाख रुपए राशि का प्रस्ताव तैयार कर इसे भिजवाया। सरकार इसे स्वीकृत करती है तब बालोतरा- समदड़ी 35 किलोमीटर तक 7 मीटर व समदड़ी से भानवास 5 किमी तक 3.75 मीटर चौड़ाई में मार्ग का नवीनीकरण किया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार भिजवाए प्रस्ताव के शीघ्र स्वीकृत होने की उम्मीद है। ऐसे में मार्ग का पुन: नवीनीकरण होता है तब शहर बालोतरा, तहसील समदड़ी, इससे जुड़े गांवों व शहर पाली को जाने वाले लोगों को आवागमन में अच्छी सुविधा मिलेगी।

शीघ्र स्वीकृत होने की उम्मीद
&बालोतरा-समदड़ी मार्ग नवीनीकरण की सरकार से मांग की थी। इस पर 14 करोड़ 75 लाख का प्रस्ताव भिजवाया है। शीघ्र स्वीकृत होने की उम्मीद है। पुन: निर्माण से हजारों जनों को आवागमन में अच्छी सुविधा मिलेगी।
- अमराराम चौधरी, राजस्व राज्य मंत्री


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग