थार महोत्सव की मैराथन में दौड़े युवा
हिमाद्रि रावत व दीपाराम रहे ने जीती मैराथन
बाड़मेर। थार महोत्सव एवं राजस्थान संस्कृति महोत्सव 2023 के अंतिम दिन सोमवार को सुबह चौहटन सर्किल से सर्किट हाउस तक मैराथन में सैकड़ों युवाओं ने दौड़ में भाग लिया। मैराथन को जिला कलेक्टर लोक बंधु, सभापति दीपक माली व जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
मैराथन दौड में चौहटन सर्किल, थार हॉस्पीटल, कृषि मंडी रोड़, सिणधरी रोड स्थित ओवरब्रिज होते हुए सर्किट हाऊस पर समाप्त हुई। प्रतिभागियों के लिए प्रत्येक दो किलोमीटर पर पानी की व्यवस्था रही। सर्किट हाऊस में समापन समारोह में प्रथम, द्वितीय व तृतीय को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
ये रहे विजेता
मैराथन महिला व पुरुष दो वर्गो में हुई। महिला वर्ग में हिमाद्रि रावत प्रथम, वसुन्धरा द्वितीय व गीता डूले तीसरे स्थान पर रही। वहीं पुरुष वर्ग में दीपाराम प्रथम, नरपत सिंह द्वितीय व जय प्रकाश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
उपखंड अधिकारी समंदर सिंह भाटी और पुलिस प्रशासन ने मैराथन को सफलता पूर्वक कराने में सहयोग किया। मैराथन के आयोजक जोगेन्द्र सिंह व राजेन्द्र सिंह ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। कार्यक्रम का मंच संचालन रघुवीर सिंह तामलोर ने किया।