
रक्तदान के लिए स्वंयसेवी संस्थाएं कर ही बेहतर कार्य
बाड़मेर. राजकीय अस्पताल परिसर स्थित नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर में मंगलवार को थैलेसीमिया व हीमोफीलिया जागरूकता एवं स्वैच्छिक रक्तदान प्रोत्साहन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले की स्वयंसेवी रक्त संगठनों ने शिरकत की।
इस अवसर पर राजकीय चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. बीएल मंसूरिया ने कहा कि ब्लड बैंक में रक्त की कमी को दूर करने में जिले की स्वयंसेवी संस्थाओं व स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।
कार्यक्रम में ब्लड बैंक के डॉ. रविन्द्र यादव ने स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आमजन को प्रोत्साहित करने व रक्तदान को लेकर लोगों में फैली भ्रांतियों को दूर करने की बात करते हुए कहा कि रक्तदान से हम किसी जिंदगी बचा सकते है। रक्तदान से समाज में समरसता को बढ़ावा मिलेगा। डॉ. मोतीलाल खत्री ने थैलेसीमिया व हीमोफीलिया को लेकर जागरूता पर जोर दिया। फील्ड ऑफिसर ब्लड सेल जोन जोधपुर के अर्जुन कागा ने विभिन्न आईसी गतिविधियों के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करने तथा राज्य के प्रयासों पर चर्चा की। डॉ. अनिल सेठिया ने हीमोफीलिया रोग की गंभीरता और उपचार तथा डॉ. हरीश चौहान ने थैलासीमिया से बचाव को लेकर जानकारी दी। कार्यशाला में डॉ. विक्रम सिंह, डॉ. राजीव जैन, डॉ. सुरेंद्र सिंह चौधरी, डॉ. गिरीश बानिया, डॉ. कमला वर्मा, डॉ. अमित शांडिल्य, डॉ. दुर्गा प्रसाद, प्रधानाचार्य शंकर भवानी, मंगलाराम विश्नोई, राणाराम माली, ब्लड बैंक के सीनियर एलटी धर्मनारायण चौधरी, सुधींद्र कुमार,जोगेंद्र कुमार माली उपस्थिति रहे। संचालन अबरार मोहम्मद ने किया।
इनका हुआ सम्मान
129 बार रक्तदान कर चुके रतन भवानी, 42 बार रक्तदान करने वाले रमेश इंदा, लायंस क्लब के मनोज आचार्य, मालानी लायंस क्लब के डॉ. जीसी लखारा, खेमसिद्ध ब्लड डोनर्स के हरीश गोदारा, मालानी रक्तदाता समूह के अजयनाथ गोस्वामी, साथी रक्तदाता समूह के संयोजक अबरार मोहम्मद, ह्यूमैनिटी रक्त सोसाइटी के भूटा खान, महिला संगठन की अनीता सोनी, पूनम जोशी, मुल्तान सिंह महाबार,अम्बेडकर रक्तदाता समूह के हुकमाराम, माजीसा भक्त मंडल के प्रकाश सिंह रामदेवरिया, हाले पौतरा नक्शबंदी ग्रुप के अवेश रजा को सम्मानित किया गया।
Published on:
15 Mar 2022 09:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
