
Hope for the development of the DNP region
बाड़मेर.डेजर्ट नेशनल पार्क (डीएनपी) क्षेत्र से जल्द ही विकास की राह निकलने की उम्मीद बनी है।जिला कलक्टर शिवप्रसाद नकाते ने मंगलवार को डीएनपी संघर्ष समिति के पदाधिकारियों से वार्ता में उन्हें विकास कार्यो में आ रही अड़चनें दूर करने का आश्वासन दिया। साथ ही 16 फरवरी को तहसील मुख्यालय गडरारोड में संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ कार्यशाला आयोजित करने की जानकारी दी।
डीएनपी क्षेत्र के वाशिंदे मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। बाड़मेर और जैसलमेर के सैकड़ों गांवों में फैले डीएनपी क्षेत्र में किसी भी प्रकार के निर्माण के लिए जैसलमेर स्थित डीएनपी के वन अधिकारी से अनुमति लेनी पड़ती है।
वार्ता में यह हुए निर्णय
- बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि कार्यो को लेकर कानूनी और तकनीकी अड़चनों को दूर किया जाएगा।
- डीएनपी क्षेत्र में खेत में ट्यूबवैल खुदवाने, बिजली कनेक्शन में आने वाली दिक्कत को दूर किया जाएगा।
- काश्तकारों के कृषि अधिकारों में किसी प्रकार की रुकावट नहीं आने दी जाएगी।
- इन मुद्दों से संबंधित विभागों डीएनपी, डिस्कॉम, पीएचईडी, चिकित्सा आदि के जिला अधिकारियों, डीएनपी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की कार्यशला गडरारोड में होगी।
- सूंदरा, हरसाणी और ताणू गांवों में पानी की समस्या के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
- गिराब बैल्ट में एक हजार से अधिक कृषि कनेक्शन हो गए हैं, ऐसे में यहां 132 केवी जीएसएस की स्थापना के लिए जिला प्रशासन की ओर से बजट में प्रावधान कराने के प्रयास होंगे।
लंबे समय से प्रयासरत
डीएनपी संघर्ष समिति कई वर्षों से यहां की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत है। जिला कलक्टर से वार्ता के बाद अब यहां के वाशिंदों में विकास की राह खुलने की उम्मीद जगी है।- स्वरूपसिंह राठौड़, संयोजक, डीएनपी संघर्ष समिति
होंगे ऑनलाइन आवेदन
डीएनपी क्षेत्र में जो अड़चनें आ रही हैं उन्हें दूर किया जाएगा। मूलभूत सुविधाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पूरी प्रक्रिया समझाने के लिए 15 दिवस के अंदर गडरारोड़ में एक वर्कशाप का आयोजन होगा। - शिवप्रसाद मदन नकाते, जिला कलक्टर
Published on:
31 Jan 2018 10:33 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
