
बाड़मेर जिला चिकित्सालय के अधीन संचालित चिकित्सालय एवं डिस्पेंसरियों का समय मंगलवार से बदल जाएगा। ओपीडी का समय सुबह 9 बजे शुरू होगा और मरीजों की जांच दोपहर तीन बजे तक होगी। राजकीय अवकाश के दिनों में ओपीडी का समय सुबह 9 से 11 बजे तक होगा।
अस्पताल अधीक्षक डॉ. बी.एल. मंसूरिया ने बताया कि 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक संलग्न चिकित्सालय राजकीय मेडिकल कॉलेज बाड़मेर का समय सामान्य दिनों में प्रात: 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक एवं राजकीय अवकाश के दिनों में प्रात: 9 बजे से प्रात: 11 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि जूना केराडू मार्ग डिस्पेंसरी, गांधी चौक डिस्पेंसरी, पुलिस लाइन डिस्पेंसरी का समय भी परिवर्तित बदलेगा।
अधीक्षक के अनुसार राजकीय जिला चिकित्सालय बाड़मेर में नर्सिंग स्टॉफ एवं अन्य कार्मिक जो वार्ड मे कार्य कर रहे है। वह पूर्व निर्धारित समय प्रात: 7:30 बजे से ड्यूटी पर आएंगे। वहीं ओपीडी मे कार्य करने वाले समस्त कार्मिकों की ड्यूटी प्रात: 8:30 बजे से रहेगी।
शीतकालीन समय सारिणी के अनुसार अस्पताल और स्कूल के समय में एक अक्टूबर से बदलाव होता है। लेकिन इस बार अस्पताल का समय तो एक अक्टूबर से बदल रहा है। लेकिन सरकारी स्कूलों का समय नहीं बदलेगा। मौसम में बदलाव नहीं होने और गर्मी के चलते 15 अक्टूबर तक बदलाव के समय को टाल दिया गया है। वहीं अस्पतालों में समय बदल गया है और मंगलवार से ओपीडी सुबह 9 बजे शुरू होगी।
Updated on:
30 Sept 2024 10:37 pm
Published on:
30 Sept 2024 10:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
