23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर में बिना फायर एनओसी चले रहे होटल, स्कूल व अस्पताल

सुरक्षा का नहीं प्रबंध, नगर परिषद को लाखों की चपत

2 min read
Google source verification
Hotels, schools and hospitals without going to Fire NOC in city

Hotels, schools and hospitals without going to Fire NOC in city

बाड़मेर. शहर में बढ़ती आबादी के साथ में बाजार विस्तार के साथ स्कूल, होटल व अस्पतालों के साथ साथ मॉल खुल रहे है। लेकिन इनकी सुरक्षा को लेकर अधिकांश भवनों में फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं लगा हुआ है।

फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं होने के कारण हरदम आगजनी की घटना होने का अंदेशा लगा रहता है। इसके बाद भी नगर परिषद की ओर से ना तो इनकी जांच की जा रही है। और ना ही इनको फायर एनओसी लेने के लिए बाध्य किया जा रहा है। शहर में महज 7-10 लोगों ने फायर एनओसी ले रखी है।

हरदम मंडराता खतरा

शहर भर में स्कूलों में, चिकित्सालयों, मॉल व होटलों में एक समय में सैकड़ों की तादाद में लोग रहते है। ऐसे में शॉर्ट सर्किट या अन्य प्रकार से आग लगने पर बुझाने के लिए अग्रि शमन यंत्र व फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं होने के कारण जानमाल की हानि होती है। ऐसे में सम्बधित मालिक को इसके लिए पुख्ता प्रबंध करना आवश्यक होता है। इसके बाद एनआोसी लेनी होती है।

क्या कहता है नियम

नियमों के अनुसार अधिक ऊंचाई के भवनों, सरकारी व निजी स्कूलों, अस्पतालों सहित होटलों व बड़े मॉल, सरकारी दफ्तरों में फायर फाइटिंग सिस्टम लगाने के बाद फायर स्टेशन से उक्त भवनों की एनओसी लेनी पड़ती है। इसके साथ वर्ष के बाद उक्त एनओसी को रिन्यु करवाना आवश्यक है।

यह है एनओसी के लिए आवश्यक

भवन मालिकों को एनओसी लेने से पहले आग आग सुरक्षा के इंतजामों का ब्यौरा प्रस्तुत करना होता है। जिसमें पानी का टैंक, पाइप फिटिंग, ऑटोमेटिक फायर डिटेक् शन, बेसमेंट में कार पार्किंग ब्रांड पाइप, प्रत्येक फ्लोर में इंटरकॉम सिस्टम, अग्नि शमन यंत्र आदि का ब्यौरा प्रस्तुत कर एनओसी प्राप्त करनी होती है।

नगर परिषद को लग रहा चूना

नगर परिषद की ओर से सम्बधित भवन मालिकों को नोटिस जारी करने पर भवन मालिक बिना फायर सिस्टम व एनओसी के काम चला रहे है। ऐसे में प्रतिवर्ष नगर परिषद को लाखों रुपए का चूना लग रहा है। इसके साथ हादसे की आशंका लगी रहती है।

नोटिस जारी करेंगे

शहर में संचालित स्कूल, होटल, अस्पताल सहित बड़े मॉल संचालकों को एनओसी के लिए नेाटिस जारी किए जाएंगे। इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
ओमप्रकाश गोंसाई फायर स्टेशन प्रभारी नगर परिषद बाड़मेर