
धोरीमन्ना. उपजिला अस्पताल में नवजात बच्ची का उपचार करते शिशु रोग विशेषज्ञ।
रोने की आवाज पर ग्रामीण नजदीक गए तो ठंड से कांपती हुई मिली
मानवता शर्मसार, जिंदा नवजात बच्ची को फेंका
धोरीमन्ना. उपखंड क्षेत्र में के अणदाणियों की ढ़ाणी ग्राम पंचायत के मेघवालों की बस्ती स्कूल के समीप अरणियाली से चालकना जाने वाली सड़क किनारे एक जिंदा नवजात बच्ची को सड़क किनारे फेंक दिया। थानाधिकारी सुखराम विश्नोई ने बताया कि गुरुवार अलसुबह यहां से निकल रहे किसानों को बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। इस पर उन्होंने नजदीक जाकर देखा तो एक नवजात बच्ची सड़क किनारे पड़ी ठिठुरन से रो रही थी।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना इसी गांव के पंचायत निवासी महेश कड़वासरा को दी। इस पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच नवजात बच्ची को कब्जे में लिया। वहीं पुलिस ने अज्ञात माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर आस-पास के इलाकों से जानकारी जुटा रही है कि हाल ही में किस-किस के घर में डिलीवरी होनी थी।
धोरीमन्ना उप जिला अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. बीरबल खिलेरी ने बताया कि नवजात बच्चों के बॉडी का सामान्य तापमान 36 डिग्री के करीब होना चाहिए, जबकि इस नवजात बच्ची का टेम्परेचर 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे था। बच्ची का जन्म करीब 5 घंटे पहले ही हुआ था इसका वजन 2.6 किलोग्राम है। उसके शरीर पर मिट्टी व बालू रेत लगी हुई थी। वहीं 9 महीने की गर्भवती के बाद मेच्योर बच्ची का जन्म हुआ है। बच्ची की तबीयत सामान्य होने के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया।
Published on:
21 Oct 2022 06:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
