21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध शराब व डोडा पोस्त बरामद, आरोपी फरार

-बाड़मेर-अहमदाबाद निजी बस से दो बैग जब्त, दो जने बीच रास्ते उतर कर फरार

less than 1 minute read
Google source verification
Illegal liquor and doda poppy recovered, accused absconding

Illegal liquor and doda poppy recovered, accused absconding

धोरीमन्ना. स्थानीय पुलिस ने बाड़मेर से अहमदाबाद जाने वाली एक निजी बस से अवैध डोडा पोस्त व शराब बरामद की। जानकारी के अनुसार बाड़मेर से अहमदाबाद के बीच चलने वाली बस में दो अज्ञात लोग दो बैग लेकर चढ़े।

बाछड़ाऊ के पास बस परिचालक ने एक बैग में अवैध डोडा पोस्त व दूसरे में अवैध शराब भरी पाई तो मालिक के बारे में पूछा, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया। इस दौरान जब बस की रफ्तार कम हुई तो दो जने उतर कर फरार हो गए।

जिसके बाद बस कंडक्टर ने एक बैग से 5 किलो डोडा पोस्त वह दूसरे बैग में मिली बारह बोतल अवैध शराब पुलिस थाना धोरीमन्ना को सौंपी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

और इधर...

गरडिया में पेयजल संकट, जीएलआर क्षतिग्रस्त, जलापूर्ति बंद

रामसर. कलक्टर, एसडीएम व अन्य अधिकारियों की रात्रि चौपाल के आदेश की पालना कैसे की जाती है, इसकी बानगी गरडिया में देखी जा सकती है।

एक बार नहीं चार बार रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त जीएलआर की मरम्मत की मांग उठाई, कलक्टर ने आदेश दिए, लेकिन अब तक स्थिति जस की तस है।

ग्राम पंचायत गरडिया में पेयजल संकट की स्थिति है। यहां बना जीएलआर दस साल से क्षतिग्रस्त है, जिसके चलते जलापूर्ति बंद है।

तीन सौ परिवार पानी को तरस रहे हैं। आसपास तीस किमी तक पानी का अन्य कोई स्रोत नहीं होने से लम्बा सफर तय कर पानी मंगवा रहे हैं। गडरारोड से टैंकरों से पानी मंगवाने पर साढ़े तीन हजार रुपए देने पड़ रहे हैं।

लक्षमण कड़वासरा, पन्नाराम आदि ग्रामीणों ने जर्जर जीएलआर की जगह नया बनाने व जलापूर्ति सुचारू करने की मांग की।