
Illegal mining, 100 feet away from school, 40 feet in the hill place
स्कूल से 100 मीटर दूर अवैध खनन, पहाड़ी की जगह 40 फीट गड्ढा
- विस्फोट से थर्राती है विद्यालय की दीवारें, कई कमरों में आई दरारें, पलायन कर रहे वन्य जीव
- प्रशासन की नाक के नीचे दिन-रात अवैध खनन, दिखता किसी को नहीं
धोरीमन्ना .
उपखंड के मीठड़ा रोड पर एमआरटी बेरा विद्यालय के महज सौ मीटर पर अवैध खनन से विद्यालय की दीवारें थर्रा जाती है। रात-दिन धमाकों से कई वन्य जीव यहां से पलायन कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन की नींद नहीं टूट रही है। ग्राम पंचायत ने यहां 2.7 बीघा भूमि पर लीज दे रखी है, लेकिन खनन माफियों ने करीब इसकी तीन गुणा भूमि को खोद डाला। यहां स्थित पहाड़ी को 30 से 40 फीट तक जमीन से ही खोद डाला। वहीं कुछ ही दूरी पर वन विभाग की जमीन पर भी जमकर अवैध खनन चल रहा है। रोजाना सैकड़ों ट्रक पत्थरों का परिवहन होता है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि अभी यहां अवैध खनन जैसी कोई बात नहीं है।
यह है जमीन की स्थिति
यहां सड़क किनारे ग्राम पंचायत धोरीमन्ना की कुल 19 बीघा जमीन स्थिति है। इसमें से 1 बीघा एमआरटी बेरा स्कूल, 1 बीघा पीडब्ल्यूडी, 6.5 बीघा आइटीआइ कॉलेज के लिए आवंटित है। शेष में से 2.7 बीघा जमीन की लीज दे रखी है, लेकिन यहां करीब तीन गुणा खनन हो रहा है।
नहीं छोड़ा सड़क का किनारा
खनन माफियों ने सड़क का किनारा तक नहीं छोड़ा। हाइवे से मीठड़ा गांव की ओर जा रही सड़क के महज 10 फीट दूरी पर अवैध खनन से करीब 3 फीट गहरा गड्ढा हो गया है। इससे यहां वाहनों के आवागमन के दौरान हर समय हादसे की आशंका रहती है।
वन्य जीवों पर संकट
पहाड़ी क्षेत्र में वन विभाग की करीब तीन हजार हैक्टर भूमि आरक्षित है। इसमें अवैध खनन से बड़ी तादाद में वन्यजीव काल कलवितहो रहे हैं। क्षेत्र में चिंकारा, खरगोश, लोमड़ी, मोर टिटोरी सहित कई अन्य जीव विस्फोट की वजह से पलायन कर रहे हैं।
विद्यालय भवन जर्जर
गैरमुमकिन भूमि पर ग्राम पंचायत के अनापत्ति प्रमाण पत्र के बाद ही इसे किसी भी काम में उपयोग लिया जा सकता है, लेकिन यहां अवैध खनन से लोगों को परेशानी हो रही है। वहीं विद्यालय भवन भी जर्जर हो गया है तथा वन्य जीवों पर संकट गहरा गया है।
-प्रकाशचंद्र बिश्नोई, ग्रामीण धोरीमन्ना
अवैध खनन जैसी बात नहीं
यहां कॉलेज की जमीन को लेकर ग्रामीण धरने पर है। इस मामले की जांच कर लीज और कॉलेज की जमीन को चिह्नत कर दिया है। यहां अवैध खनन जैसी कोई बात नहीं है।
- तहसीलदार, धोरीमन्ना
डीएमसीई (एचन्यूज) - धोरीमन्ना में मीठड़ा सड़क किनारे अवैध खान से बना गड्ढा तथा पास ही स्थित विद्यालय भवन।
Published on:
03 Jun 2019 10:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
