21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD Alert: मौसम विभाग का अलर्ट, अगले 7 दिनों तक लगातार होगी बारिश

IMD Alert: बाड़मेर के थार में मंगलवार को मानसून की धमाकेदार एंट्री हुई। बालोतरा सहित बाड़मेर व आसपास के कस्बों में दोपहर बाद जमकर बरसात हुई। शाम 5.30 बजे तक जिले में सबसे अधिक बारिश बालोतरा में 39 एमएम दर्ज की गई। वहीं बाड़मेर शहर में 11.8 मिलीमीटर बरसात रेकार्ड हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification
weather_news.jpg

IMD Alert: बाड़मेर के थार में मंगलवार को मानसून की धमाकेदार एंट्री हुई। बालोतरा सहित बाड़मेर व आसपास के कस्बों में दोपहर बाद जमकर बरसात हुई। शाम 5.30 बजे तक जिले में सबसे अधिक बारिश बालोतरा में 39 एमएम दर्ज की गई। वहीं बाड़मेर शहर में 11.8 मिलीमीटर बरसात रेकार्ड हुई है। बालोतरा में डेढ़ घंटे में डेढ़ इंच पानी बरसा है।


बाड़मेर में सुबह से आसमान में बादलों की आवाजाही चल रही थी। इस दौरान भारी उमस के बीच दोपहर बाद काली घटाएं छाई और पानी बरसना शुरू हुआ। जमकर हुई बरसात से सडक़ों पर पानी बह निकला। दोपहर 2.45 बजे से शुरू हुआ बरसात का सिलसिला लगातार रुक-रुक कर चलता रहा।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में अब यहां से गुजर रही मानसून की सीमा, 28 को 31 जिलों में बारिश


आगे क्या...
मौसम विभाग की माने तो अगले सात दिनों तक लगातार बरसात का सिलसिला चलेगा। इस दौरान हल्के से मध्यम श्रेणी की बरसात का अनुमान है। वहीं 2 व 3 जुलाई को बारिश की गतिविधियों में कुछ कमी आएगी।
यह भी पढ़ें : Weather update: राजस्थान में आज 30 जिलों में बारिश का अलर्ट, यहां होगी झमाझम

कहां कितनी बारिश
बाड़मेर - 11
शिव - 10
चौहटन - 04
धोरीमन्ना - 29
पचपदरा - 09
बालोतरा - 39
धनाऊ - 29


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग